Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व पति को फंसाने के लिए घर में रख दिया नकली IED, जम्मू-कश्मीर की महिला वकील सहित तीन पर केस दर्ज

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 09:15 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के बारामुला में पुलिस ने एक महिला वकील उसके पति और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उन्होंने महिला के पूर्व पति को फंसाने के लिए उसके घर में नकली आईईडी लगाया था। जांच में पता चला कि महिला वकील का अपने पूर्व पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था और उसने उसे फंसाने के लिए यह साजिश रची।

    Hero Image
    अपने पूर्व पति को फंसाने के लिए उसके घर में लगवाई नकली आईईडी। सांकेतिक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। बारामुला जिले में टंगमर्ग पुलिस ने एक महिला वकील और उसके पति सहित तीन लोगों पर महायान फिरोजपोरा स्थित अपने पूर्व पति के घर पर कथित तौर पर एक नकली आईईडी लगाने का मामला दर्ज किया है। महिला वकील ने इन लोगों के साथ मिलकर अपने पूर्व पति को आतंकवाद से जुड़े एक मामले में झूठा फंसाने की कोशिश की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को टंगमार्ग पुलिस स्टेशन को महायान फिरोजपोरा निवासी मंजूर अहमद खान पुत्र मोहम्मद अयूब खान के घर में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस होने की सूचना मिली थी, जिसे कथित तौर पर उसके आवासीय परिसर में छिपाया गया था।

    त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान घर के मुख्य द्वार के पास एक संदिग्ध पैकेट मिला। बम निरोधक दस्ते को तुरंत बुलाया गया और जांच करने पर पता चला कि पैकेट में एक प्लास्टिक का डिब्बा था, जिसे आईईडी जैसा डिजाइन किया गया था। बाद में पुष्टि हुई कि यह एक नकली आईईडी था, जिससे कोई विस्फोटक खतरा नहीं था।

    तदनुसार पुलिस थाना टंगमर्ग में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सज्जाद अहमद गनी पुत्र मोहम्मद कासिम गनी निवासी नौगाम सुंबल की पहचान मुख्य संदिग्ध के रूप में हुई, जिसने नकली आईईडी लगाया था। आरोपी फरार हो गया था। लेकिन बाद में जांच दल ने उसे पकड़ लिया।

    पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने पंडितपुरा टंगमर्ग निवासी एडवोकेट रईस अहमद भट की पत्नी एडवोकेट राहिला कादरी के कहने पर नकली आईईडी लगाया था। यह पता चला कि मंजूर अहमद खान की पूर्व पत्नी एडवोकेट राहिला कादरी ने अपने वर्तमान पति एडवोकेट रईस अहमद भट पुत्र बशीर अहमद भट निवासी पंडितपुरा टंगमर्ग के साथ मिलकर अपने पूर्व पति को एक फर्जी विस्फोटक मामले में फंसाने की साजिश रची।

    जांच से यह भी पता चला है कि लंबे समय से चले आ रहे वैवाहिक विवाद के कारण, एडवोकेट राहिला कादरी अपने पूर्व पति से गहरी दुश्मनी रखती थी और उसे फंसाने के लिए यह साजिश रची।

    आरोपी सज्जाद गनी ने घर के मालिक को एक मनगढ़ंत वसूली मामले में फंसाने के प्रयास में नकली आईईडी लगाने के बाद पुलिस को जानबूझकर गलत जानकारी दी। कानून की संबंधित धाराओं के अनुसार तीनों आरोपियों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और मामले को सक्षम न्यायालय के समक्ष तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा।

    comedy show banner