Jammu Kashmir: फेंसिंग गतिविधियों के बढ़ावे के लिए एडहाक कमेटी का विस्तार, खिलाड़ियों-अभिभावकों ने शुभकामनाएं दी
इस एडहाक कमेटी का विस्तार जम्मू-कश्मीर में फेंसिंग की गतिविधियों का विस्तार करने के उद्देश्य से किया गया है। समिति में दो नए सदस्यों को शामिल किया गया है। एडवाकेट सुप्रिया चौहान और पूर्व राष्ट्रीय फ़ेंसर हरप्रीत सिंह एफएआई के प्रतिनिधि होंगे।

जम्मू, जागरण संवाददाता । फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने आदेश जारी कर जम्मू-कश्मीर फेंसिंग एसोसिएशन की एडाहक कमेटी का विस्तार करते हुए इस कमेटी काे स्थायी कमेटी बनने तक काम करते रहने को कहा है।
इस एडहाक कमेटी का विस्तार जम्मू-कश्मीर में फेंसिंग की गतिविधियों का विस्तार करने के उद्देश्य से किया गया है। समिति में दो नए सदस्यों को शामिल किया गया है। एडवाकेट सुप्रिया चौहान और पूर्व राष्ट्रीय फ़ेंसर हरप्रीत सिंह एफएआई के प्रतिनिधि होंगे।इसके अलावा, एफएआई ने राशिद अहमद और अन्य सदस्यों के नेतृत्व में हाल ही में रुद्रपुर उत्तराखंड में आयोजित जूनियर नेशनल, सीनियर नेशनल और सब जूनियर में जम्मू-कश्मीर फेंसिंग टीमों की भागीदारी की प्रक्रिया में सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी है।
जम्मू-कश्मीर राज्य खेल परिषद के सहयोग से उड़ीसा में आयोजित किया गया। जिसमें सभी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और 1 स्वर्ण और 2 कांस्य पदक अर्जित किए।एफएआई की ओर से राजीव मेहता, महासचिव एफएआई, सामान्य सचिव भारतीय ओलंपिक संघ ने तदर्थ समिति को भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।
हाल ही में जम्मू-कश्मीर प्रदेश की एडहाक कमेटी की ओर से मौलाना आजाद स्टेडियम के फेंसिंग हाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिन खिलाड़ियों ने पिछले तीन वर्षों के दौरान राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था, उन्हें प्रतिभागिता सहित पदक विजेता संबंधी सर्टिफिकेट वितरित किए गए।
एडहाक कमेटी से पहले भंग की गई जम्मू-कश्मीर फेंसिंग एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों को सब जूनियर, कैडेट और जूनियर वर्ग के सर्टिफिकेट वितरित नहीं किए गए थे। इसकी वजह से खिलाड़ी और अभिभावक काफी चिंतित थे लेकिन अब सर्टिफिकेट मिल जाने से खिलाड़ी और अभिभावक दोनों ही खुश हैं। सभी एडहाक कमेटी की कार्यप्रणाली की सराहना कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।