Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Republic Day: कड़ाके की ठंड के बीच सुरक्षाबलों के जवानों और स्कूली बच्चों में दिख रहा गणतंत्र दिवस की रिहर्सल का अलग ही जोश

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Wed, 17 Jan 2024 02:21 PM (IST)

    Jammu News ठीक दस दिन बाद आयोजित होने जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल इस समय महिला कॉलेज गांधीनगर में पूरे उत्साह के साथ चल रही है। कोहरे व ठंड के बीच चल रही इस रिहर्सल में भाग लेने वाले सुरक्षाबलों के जवान व स्कूली बच्चे पूरे उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। पिछले कुछ दिन से जारी इस रिहर्सल का आयोजन सुबह नौ बजे से होता है।

    Hero Image
    Jammu News कड़ाके की ठंड के बीच सुरक्षाबलों के जवान कर रहे गणतंत्र दिवस की रिहर्सल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। ठीक दस दिन बाद आयोजित होने जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह की रिहर्सल इस समय महिला कॉलेज गांधीनगर में पूरे उत्साह के साथ चल रही है। कोहरे व ठंड के बीच चल रही इस रिहर्सल में भाग लेने वाले सुरक्षाबलों के जवान व स्कूली बच्चे पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं और एक दूसरे के साथ कदमताल करते हुए देश भक्ति का संदेश भी लोगों को दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिहर्सल का आयोजन सुबह नौ बजे से कड़ाके की ठंड के बीच 

    जम्मू में गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य समारोह वैसे तो मौलाना आजाद स्टेडियम में हर बार की तरह होगा, लेकिन महिला कॉलेज गांधी नगर में मार्च पास्ट की रिहर्सल चल रही है। पिछले कुछ दिन से जारी इस रिहर्सल का आयोजन सुबह नौ बजे से हो रहा है और उस समय ठंड का प्रकोप भी ज्यादा होता है।

    इन क्षेत्रों के जवान ले रहे हिस्सा 

    वहीं, रिहर्सल में भाग लेने पहुंचे स्कूली बच्चों का कहना है कि उन्हें रिहर्सल में ठंड नहीं लगती है। वे खुश हैं कि उन्हें समारोह में मार्च पास्ट करने और तिंरगे को सलामी देने के लिए चुना गया है। मार्च पास्ट में पुलिस, बीएसएफ, सीआरपीएफ, सेना, फायर एंड इमरजेंसी सेवा, सीआइएसएफ, एसडीआरएफ के जवानों के अलावा विभिन्न स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे हैं।

    यह भी पढ़ेंं: Kathua News: नशा तस्करों की अब खैर नहीं! आने वाली है शामत, DGP स्वैन ने कही ये बड़ी बात

    महिला कॉलेज गांधी नगर में 18 जनवरी तक मार्च पास्ट की होगी रिहर्सल 

    सुरक्षाबलों के साथ स्कूली बच्चों की कदमताल से महिला कालेज गांधी नगर का मैदान देशभक्ति से भर रहा है जहां सुरक्षाबलों के साथ स्कूली बच्चे भी अपने बैंड बजाकर देशभक्ति की धुनों को बजा रहे हैं। महिला कॉलेज गांधी नगर में 18 जनवरी तक मार्च पास्ट की रिहर्सल होगी।

    19 से रिहर्सल एमए स्टेडियम में होगी। उधर, इस मार्च पास्ट के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल भी विभिन्न स्कूलों में जारी है। स्कूलों में रिहर्सल कर रहे बच्चे एमए स्टेडियम में आयोजित होने वाले समारोह में अपनी प्रस्तुति भी देंगे। समारोह में हर बार आकर्षण का केंद्र बनने वाले पुलिस के डेयर डेविल टीम के सदस्य भी अपने करतब दिखाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: प्रदेश में मदरसा बोर्ड के लिए बनी पांच सदस्यीय कमेटी, इनलोगों के नामों को किया गया शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner