Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashmir Destination: हरि पर्वत किले में लाइट एंड साउंड शो के साथ देखिए श्रीनगर शहर का खूबसूरत नजारा

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 04 Mar 2021 07:54 AM (IST)

    पर्यटकों की आमद को देखते हुए इस बार सोनमर्ग को भी निर्धारित समय से पहले खोल दिया गया है। इसी को देखते हुए हारी पर्वत पर स्थित किले को विकसित किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि यह किला पर्यटकों के मनोरंजन का साधन बनेगा।

    Hero Image
    इस ऐतिहासिक किले को अफगान गर्वनर अता मोहम्मद खान ने 18वीं शताबदी में बनाया था।

    श्रीनगर, रजिया नूर : यदि आप प्रकृति को करीब से महसूस करने गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और डल झील में शिकारे में घूमने की चाहत लिए कश्मीर आ रहे हैं तो श्रीनगर शहर के बीचों बीच हरि पर्वत पर स्थित किले को निहारना न भूलें। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन विभाग इस किले को विकसित करने के साथ जल्द ही यहां लाइट एंड साउंड शो शुरू करने जा रहा है। इस किले की खासियत यह है कि ऊंची पहाड़ी से पूरे श्रीनगर शहर का खूबसूरत नजारा नजर आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर के डाउन टाउन इलाके रेनावाड़ी में स्थित हारी पर्वत पर बने किले को कोहिमारां के नाम से भी जाना जाता है। इस ऐतिहासिक किले को अफगान गर्वनर अता मोहम्मद खान ने 18वीं शताबदी में बनाया था। बताया जाता है कि यहां पहले कैदियों को रखा जाता था।

    पर्वत के एक तरह शारिका देवी का मंदिर, जियारत व छठी पादशाही का गुरुद्वारा : हारी पर्वत के दामन में एक तरफ शारिका देवी का मंदिर है तो दूसरी तरफ सुलतानुल आरिफीन शेख मखदूम साहिब की जियारत। पहाड़ी के दूसरे सिरे पर छठी पादशाही का गुरुद्वारा स्थित है। किले में फिलहाल आम लोगों के जाने की मनाही है, लेकिन इसके दामन में स्थित इन पवित्र स्थलों पर श्रद्धालुओं के साथ-साथ वादी घूमने आने वाले पर्यटकों का अक्सर जमावड़ा लगा रहता है।

    पर्यटकों के मनोरंजन का बेहतर साधन बनेगा : पर्यटन विभाग के सचिव सरमद हफीज ने बताया कि किले में लाइट एंड साउंड शो शुरू करने की तैयारियां अंतिम चरम पर हैं। पर्यटक यहां जल्द इसका लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बाद अब कश्मीर में अच्छी संख्या में पर्यटक घूमने आ रहे हैं। सर्दियों में जिस तरह से गुलमर्ग में पर्यटकों का जमावड़ा लगा, उससे उम्मीद बढ़ गई कि गर्मियों के दौरान भी टूरिस्ट सीजन मेें देशभर से यहां सैलानी आएंगे। पर्यटकों की आमद को देखते हुए इस बार सोनमर्ग को भी निर्धारित समय से पहले खोल दिया गया है। इसी को देखते हुए हारी पर्वत पर स्थित किले को विकसित किया जा रहा है। हमें उम्मीद है कि यह किला पर्यटकों के मनोरंजन का साधन बनेगा।

    डल झील में फिर शुरू होंगे म्यूजिकल फव्वारे व लेजर शो : पर्यटन विभाग द्वारा श्रीनगर में प्रसिद्ध डल झील में म्यूजिकल फव्वारे व लेजर शो भी यहां आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का विशेष केंद्र है। गर्मियों में प्रतिदिन शाम को झील में इस शो का पर्यटक खूब लुत्फ उठाते हैं। कुछ ही दिनों में इसे भी शुरू करने की तैयारी है।

    इसी माह खुल रहा ट्यूलिप गार्डन : श्रीनगर में स्थित ट्यूलिप गार्डन भी मार्च के दूसरे पखवाड़े में खुलने की पूरी उम्मीद है। करीब 90 एकड़ में फैले बाग में 15 लाख रंग-बिरंगे फूल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे।