Jammu News: पुलवामा के परिगाम इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़, दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी
जम्मू के पुलवामा के परिगाम इलाके में एक बार फिर आतंकियों की ओर से फायरिंग की गई इसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है। मौजूदा जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करके दी। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारो तरफ से घेर लिया है साथ ही इलाके सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है।
एएनआई, जम्मू। पुलवामा के परिगाम इलाके में आतंकियों के साथ पुलिस और सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी है। ये जानकारी कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करके दी। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
#WATCH | J&K: Encounter underway at Parigam area of Pulwama. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police https://t.co/7k49FxmX0p pic.twitter.com/XTxEPk7IkW
— ANI (@ANI) November 11, 2023
ये भी पढ़ें: Jammu News: सड़क हादसों-यातायात नियमों का उल्लंघन रोकने के लिए क्या उपयोगी कदम उठाए गये-कोर्ट
खबर अभी अपडेट की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।