Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kulgam Encounter : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में 24 घंटे में दो मुठभेड़, जैश तीन आतंकी ढेर

    By JagranEdited By: Lokesh Chandra Mishra
    Updated: Tue, 27 Sep 2022 09:57 PM (IST)

    जिले के अहवटू मेें सुरक्षाबलों ने करीब चार घंटे चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियोें को मार गिराया। इससे पूर्व सोमवार को भी जैश का एक आतंकी मारा गया था। इस तरह 24 घंटे में जैश के तीन आतंकी ढेर किए गए।

    Hero Image
    छिपे हुए आतंकी की पहचान के बारे में अभी कोई पता नहीं चला है।

    जम्मू, जेएनएन :  दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में 24 घंटे के अंदर मंगलवार शाम को दूसरी मुठभेड़ शुरू हो गई। जिले के अहवटू मेें सुरक्षाबलों ने करीब चार घंटे चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियोें को मार गिराया। इससे पूर्व सोमवार को भी जैश का एक आतंकी मारा गया था। इस तरह 24 घंटे में जैश के तीन आतंकी ढेर किए गए। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व सोमवार को कुलगाम के ही बटपोरा गांव में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकी मारा गया। इस मुठभेड़ में दो नागरिक और सेना का एक जवान घायल भी हो गए। देर रात तक मुठभेड़ जारी थी। एक से दो और आतंकी के सुरक्षाबलों के घेरे मेंं फंसे होने की आशंका थी। लेकिन एक ही मारा गया था। कल मारे गए आतंकियों से बरामद हथियार और गोला-बारूद को सुरक्षा बलों ने आज मीडिया के सामने प्रदर्शित किया।

    बटपोरा इलाके कल हुई मुठभेड़ के बाद से ही पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से इलाके में तलाशी अभियान चला रखे थे। इस बीच मंगलवार को अहवटू इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना सुरक्षा बलों की मिली। दोपहर बाद उस इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया और सघन तलाशी शुरू कर दी। खुद को घिरते देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी प्रहार शुरू कर दिया। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। फिलहाल सुरक्षा बलों को कोई सफलता नहीं मिली है, लेकिन आतंकियों का बचना मुश्किल है। हो सकता है कि ये वहीं आतंकी होंगे, जो कल बटपोरो मुठभेड़ के दौरान बचकर निकल गए होंगे। हालांकि इस बारे में पुलिस या सुरक्षा बलों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

    comedy show banner
    comedy show banner