Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shopian Encounter: शोपियां में चल रही मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी

    By AgencyEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 08:14 AM (IST)

    जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हो रही है। भारतीय सुरक्षा बल और पुलिस पूरी ताकत से आतंकियों से मुकाबला करने में लगे हुए हैं। कश्मीर पुलिस जोन ने सोशल साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिये जानकारी देते हुए कहा कि शोपियां के अलशीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है।

    Hero Image
    शोपियां के अलशिपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू

    एएनआई, शोपियां। Encounter in Shopian:  कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शोपियां के अलशिपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गए हैं। आतंकियों की सूचना मिलने पर जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया था। 

    दो आतंकी हुए ढेर

    आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ जारी रही, जिसमें दो आतंकी मारे गए। भारतीय सुरक्षा बल और पुलिस पूरी ताकत से आतंकियों से मुकाबला करने में लगे हुए हैं। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सुबह से चल रहा सर्च ऑपरेशन

    अधिकारी ने बताया कि जिले के अलशिपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद आज तड़के से ही मुठभेड़ जारी थी। पुलिस ने दावा किया कि मारे गए लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादियों में से एक आतंकी ने इस साल की शुरुआत में बैंक गार्ड संजय शर्मा की हत्या की थी। 

    एक आतंकी ने की थी कश्मीरी पंडित की हत्या

    मारे गए आतंकवादियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में की गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर जोन) विजय कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आतंकवादी अबरार कश्मीरी पंडित स्वर्गीय संजय शर्मा की हत्या में शामिल था।

    यह भी पढ़ें- Jammu News: कश्मीर में भ्रष्टाचार के मामले में महिला कर्मी सेवा मुक्त, पेंशन और भत्ते भी नहीं मिलेंगे

    यह भी पढ़ें- Jammu News: सरकार के खिलाफ धरना देंगे फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, विधानसभा चुनाव की कर रहे मांग