कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, दो आतंकी ढेर; जवान शहीद
दक्षिण कश्मीर के खुडवनी कुलगाम में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। इस दौरान एक सैन्यकर्मी शहीद व दो अन्य जख्मी हो गए।
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। दक्षिण कश्मीर के खुडवनी कुलगाम में मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। इस दौरान एक सैन्यकर्मी शहीद हो गया और दो अन्य जख्मी हो गए। इस दौरान घेराबंदी में फंसे आतंकियों को बचाने के लिए सुरक्षाबलों पर हमला कर रही राष्ट्रविरोधी तत्वों और पत्थरबाजों की भीड़ व पुलिसकर्मियों के बीच हुई हिंसक झढ़पों में चार प्रदर्शनकारी भी मारे गए और कई अन्य जख्मी हो गए। इस बीच, हालात को देखते हुए प्रशासन ने कुलगाम व अनंतनाग में में इंटरनेट सेवा व शिक्षण संस्थानों को पूरी तरह बंद करने के अलावा बनिहाल-श्रीनगर सेक्शन पर रेल गाड़ी की आवाजाही भी रोक दी है।
उदारवादी हुर्रियत कांफ्रेंस के चेयरमैन मीरवाईज मौलवी उमर फारुक को एहतियातन नजरबंद बना लिया गया है। इस बीच, पुलवामा के अलावा उत्तरी कश्मीर के सोपोर और भी कुलगाम मुठभेड़ और हिंसक प्रदर्शनकारियों की मौत पर भड़की हिंसा के बाद प्रशासन ने सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए हैं।
कुलगाम से मिली जानकारी के अनुसार, यह मुठभेड़ खुडवनी मोहल्ले में जारी है। वहां दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलते ही बीती रात आधी रात के करीब एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। आतंकियों के संदिग्ध ठिकानों की निशानदेही करते हुए जवानों ने एहतियातन हवा में गोलियां भी चलाई। लेकिन आतंकियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। इससे संबधित सुरक्षा अधिकारियों को लगा कि आतंकी नहीं हैं। लेकिन मुखबिरों द्वारा सूचना पक्की होने का दावा किया जाने पर घेराबंदी को बढ़ाते हुए तलाशी अभियान जारी रखा गया। आज तड़के पौने एक बजे सुरक्षाबलों ने जब वानी मोहल्ले में तलाशी शुरू की तो वहां छिप आतंकियों ने उन पर पर पहले ग्रेनेड फेंके और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। लेकिन जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर आतंकियों के भागने के मंसूबे को नाकाम बनाते हुए उन्हें मुठभेड़ में उलझा लिया।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ शुरू होने के कुछ ही देर बाद सेना के दो और सीआरपीएफ का एक जवान आतंकियों की गोलीबारी में जख्मी हो गए। उन्हें उपचार के लिए श्रीनगर स्थित सैन्य अस्पताल में लाया गया। इस दौरान शरारती तत्वों ने आतंकियों को बचाने और उन्हें वहां से भगाने के लिए स्थानीय मस्जिदों से एलान करते हुए लोगों को उकसाया और बड़ी संख्या में स्थानीय युवकों ने मुठभेड़स्थल की तरफ मार्च करते हए सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। उन्हेें मुठभेड़स्थल से दूर रखने और इलाके में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस को उन पर बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए लाठियों, आंसूगैस, पैलेट गन के अलावा हवाई फायरिंग का भी सहारा लेना पड़ा। इस दौरान वहां शुरू हुई हिंसक झड़पों में कई लोग जख्मी हो गए। इनमें से दो बिलाल अहमद तांत्रे निवासी कोयमू कुलगाम और शरजील अहमद शेख की मौत हो गई। अन्य घायलों को कुलगाम, अनंतनाग और श्रीनगर के अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल कराया गया है।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि दो आतंकी भी मारे गए हैं। इसके अलावा अस्पताल में उपचाराधीन घायल सैन्यकर्मियों में से एक सैन्यकर्मी अपने जख्मों की ताव न सहते हुए चल बसा है। उन्होंने बताया कि खुडवनी, कोयमू, कुलगाम और अन्य इलाकों में पुलिस व आतंकी समर्थक हिंसक तत्वोंं के बीच हिंसक झढ़पें भी जारी हैं।उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के मददेनजर पूरे इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अफवाहों पर काबू पाने के लिए कुलगाम व अनंतनाग में मोबाइल इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा बनिहाल-अनंतनाग-श्रीनगर- बारमुला रेलवे लाईन पर बनिहाल से श्रीनगर और श्रीनगर से बनिहाल के लिए रेल परिचालन काे एहतियातन बंद कर दिया गया है। इस सेक्शन पर गत मंगलवार को ही रेल सेवा सामान्य हुई थी।
कुलगाम में आतंकी ठिकाना बने मकानों के पूरी तरह जमींदोज होने के बाद दोपहर बाद सुरक्षाबलों ने हिंसक तत्वों के पथराव के बीच वहां तलाशी लेना शुरू की। लेकिन शाम चार बजे तक क्षतिग्रस्त मकानों के मलबे से किसी आतंकी का शव नहीं मिला था। फिलहाल, मुठभेड़ में एक जवान शहीद व दो अन्य जख्मी हुए हैं। इसके अलावा मुठभेड़ के दौरान भड़की हिंसा में चार लोग मारे गए हैं। मारे गए लोगों में एक आतंकियों का तथाकिथत ओवरग्राउंड वर्कर बताया जाता है।
आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे कुलगाम में शहीद होने वाले सैन्यकर्मी गुणकर राव
कुलगाम में बुधवार को आतंकियों को मार गिराते शहीद हुए सैन्यकर्मी सदा गुणकर राव का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर पूर सैन्य व राष्ट्रीय सम्मान के साथ उसके परिजनों के पास भेज दिया गया। शहीद के पार्थिव शरीर को उसके परिजनों के पास भेजे जाने से पूर्व बादामी बाग सैन्य छावनी में आयोजित एक भावपूर्ण समारोह में शहीद को सेना, पुलिस और नागरिक प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों व जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि आज सुबह मुगादम खुडवनी, कुलगाम में आतंकियों के खिलाफ एक अभियान में हिस्सा लेते शहीद हुए सिपाही सदा गुणकर राव को यहां बादामी बाग में चिनार कोर मुख्यालय परिसर में आयोजित एक श्रद्धांजलि समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके भटट समेत सेना के विभिन्न वरिरष्ठ सैन्याधिकारियों व जवानों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र और फूलमालाएं अर्पित कर उसे अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। सेना के अलावा नागरिक प्रशासन, पुलिस और केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि श्रद्धांजलि समारोह के बाद शहीद का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य व राष्ट्रीय सम्मान के साथ अटीसुरीकाविटी, श्रीकाकुलम आंध्रप्रदेश में उसके परिजनों के पास हवाई जहाज के जरिए अंतिम दाह संस्कार के लिए भेजा गया है। प्रवक्ता ने बताया कि शहीद सैन्यकर्मी सदा गुणकर राव मात्र 24 वर्ष के थे। वह वर्ष 2012 में सेना में भर्ती हुए थे। उनके परिवार में अब उनके मां-पिता हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।