Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kulgam Encounter: कुलगाम में आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका

    दक्षिण कश्मीर के कुलगाम के सामनु गांव में सुरक्षाबलों के चेकिंग अभियान के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की घेराबंदी को देखकर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं बारामूला के उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है।

    By Jagran NewsEdited By: Deepak SaxenaUpdated: Thu, 16 Nov 2023 05:44 PM (IST)
    Hero Image
    कुलगाम-बारामूला में आतंकियों व सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। दक्षिण कश्मीर के जिला कुलगाम के सामनु गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार ये मुठभेड़ दोपहर में शुरू हुई है। इसके साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है और लगातार दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही एलओसी के पास बारामूला के उरी सेक्टर में मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना ने दो आतंकवादी मार गिराए हैं। 

    अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षा बलों ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद कुलगाम के नेहामा गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

    उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान गोलीबारी में बदल गई क्योंकि उग्रवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। अधिकारियों ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

    ये भी पढ़ें: Doda Bus Accident: डोडा में अब तक का सबसे बड़ा सड़क हादसा,आंकड़ों से समझिए किस साल कितने लोगों की गई जान