Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidhra Terrorist Encounter: सिधरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकियों को किया ढेर, ट्रक से आए थे आतंकी

    जम्मू जिले के सिधरा इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इस मुठभेड़ के दौरान 4 आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। 7 एके-47 राइफल 3 पिस्टल समेत अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया है।

    By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Wed, 28 Dec 2022 03:41 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू के सिधरा इलाके में मुठभेड़ हुई शुरू

    जम्मू। Sidhra Terrorist Encounter: जम्मू जिले के सिधरा इलाके में बुधवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इस मुठभेड़ के दौरान 4 आतंकियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल पुष्टि का इंतजार है। मिली जानकारी के अनुसार जिस ट्रक में आतंकी सवार होकर आए थे उसमें मुठभेड़ के दौरान आग लग गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा कि, जम्मू में सिधरा इलाके में हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए हैं। 7 एके-47 राइफल, 3 पिस्टल समेत अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया है। ट्रक मालिक की अभी पहचान नहीं हो पाई है, ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। अभी तलाश जारी है।

    यू एन महेता हॉस्पिटल के प्रवक्ता ने बताया कि बड़ा प्रधान नरेंद्र मोदी की माता हीराबा हॉस्पिटल में एडमिट हैं। अभी उनकी तबीयत स्थिर है। हीराबा की तबीयत को लेके चिंता जैसी कोई बात नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी यूएन महेता हॉस्पिटल पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के आज के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

    एक अधिकारी ने बताया कि सिधरा इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम द्वारा आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

    उन्होंने कहा कि जैसे ही बल संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ा, छिपे हुए आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई और मुठभेड़ शुरू हो गई। 

    बता दें कि पहले धमाके की आवाज सुबह के 7:34 बजे सुनाई दी थी। वहीं, सूचना है कि आतंकी ट्रक में सवार थे।

    अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।