Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेएंडके रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन का लाभ बढ़ाने पर जोर, नए रूट पर भी बसें दौड़ाने के निर्देश

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Sat, 19 Feb 2022 03:42 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन काे लाभ में लाने की सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा शहर सहित अन्य जिलों के विभिन्न नए रूटों पर कारपोरेशन की नई बस सेवा भी शुरू करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

    Hero Image
    बसों का प्रति किलोमीटर लाभ बढ़ाने सहित नये रूट तलाशने पर जोर दिया गया।

    जम्मू, जागरण संवाददाता। जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन काे लाभ में लाने की सरकार की पहली प्राथमिकता है। इसके अलावा शहर सहित अन्य जिलों के विभिन्न नए रूटों पर कारपोरेशन की नई बस सेवा भी शुरू करने के दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के सलाहकार आरआर भटनागर की अध्यक्षता में जेएंडके रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के बोर्ड की 84वीं बैठक हुई। इसमें विशेष रूप से कारपोरेशन को लाभ में लाने के लिए विशेष प्राथमिकता दी गई। बसों का प्रति किलोमीटर लाभ बढ़ाने सहित नये रूट तलाशने पर जोर दिया गया। सलाहकार भटनागर जम्मू-कश्मीर रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन बोर्ड के चेयरमैन भी हैं। इस बैठक में बोर्ड के वाइस चेयरमैन व वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्यसचिव अटल डुल्लू के साथ संबधित विभागों के अन्य कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

    बैठक में रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन के कामकाज को बेहतर बनाने की दिशा में जारी मुहिम पर चर्चा हुई। बैठक में पिछली बोर्ड बैठकों में हुए फैसलों पर ली गई एक्शन टेकन रिपोर्ट के साथ उत्तराखंड सरकार की ओर से अपनी ट्रांसपोर्ट सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में किए गए प्रयासों पर भी चर्चा हुई। इस दौरान कारपोरेशन के लिए अगले वित्त वर्ष के बजट ऐस्टीमेट भी बोर्ड के समक्ष रखे गए। सलाहकार ने निगम की ओर से आनलाइन टिकट बुकिंग, आनलाइन बस शेड्यूल प्रबंधन व मोबाइल एप लांच करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जोर दिया कि जेएंडके रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन में जल्द से जल्द नई तकनीकों का इस्तेमाल करने के लिए समय सीमा तय की जाए। इसके कारपोरेशन अपनी वार्षिक रिपोर्ट भी सौंपे।

    comedy show banner
    comedy show banner