Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की आज समीक्षा करेगा चुनाव आयोग, बड़े अधिकारी होंगे शामिल

    जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों और मतदाता सूचियों की जारी सारांश पुनरीक्षण प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति का चुनाव आयोग मंगलवार को बैठक कर समीक्षा करेगा। इस बैठक में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले और सभी 20 जिलों के जिला उपायुक्त भाग लेंगे।संबंधित अधिकारियों ने बताया कि बैठक में जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों पर चर्चा होगी।

    By naveen sharmaEdited By: Jeet KumarUpdated: Tue, 05 Dec 2023 05:00 AM (IST)
    Hero Image
    जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव की तैयारियों की आज समीक्षा करेगा चुनाव आयोग

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों और मतदाता सूचियों की जारी सारांश पुनरीक्षण प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति का चुनाव आयोग मंगलवार को बैठक कर समीक्षा करेगा। इस बैठक में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले और सभी 20 जिलों के जिला उपायुक्त भाग लेंगे। वर्चुअल मोड पर दोपहर बाद शुरू होने वाली इस बैठक में चुनाव आयेाग और प्रदेश निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संबंधित अधिकारियों ने बताया कि बैठक में जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों पर चर्चा होगी। इसमें यहां में भौगोलिक और सुरक्षा चुनौतियों को लेकर भी बात होगी। इसके अलावा प्रदेश में जारी मतदाता सूचियों की सारांश पुनरीक्षण प्रक्रिया की भी समीक्षा की जाएगी।

    मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन आठ जनवरी, 2024 को किया जाएगा

    जम्मू कश्मीर में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन आठ जनवरी, 2024 को किया जाएगा। बैठक में जम्मू कश्मीर में चुनाव के समय तैनात किए जाने वाले कर्मचारियों, चुनाव पर्यवेक्षकों, सुरक्षाकर्मियों और वोटिंग मशीनों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात होगी और सभी जिला उपायुक्त जो अपने अपने जिले में जिला चुनाव अधिकारी भी हैं, चुनाव के संदर्भ में अपनी आवश्यकताओं से भी चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।

    पांच सीटों पर एक साथ या अलग चरणों में चुनाव पर भी होगी चर्चा 

    बैठक में जम्मू कश्मीर की पांच संसदीय सीटों पर एक साथ या अलग-अलग चरणों में चुनाव कराने पर भी बातचीत होगी। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि गत दिनों जब मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश में जारी चुनाव की तैयारियों पर बैठक की थी तो संबंधित जिला उपायुक्तों ने सुझाव दिया था कि प्रदेश की पांच सीटों पर अलग-अलग चरणों में ही मतदान कराया जाए। इससे सुरक्षा बलों को आसानी होगी। प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जाने के संदर्भ में उक्त अधिकारी ने कहा कि यह फैसला चुनाव आयोग लेगा, इस विषय में जो दिशा निर्देश होगा, प्रदेश निर्वाचन कार्यालय उसी के मुताबिक काम करेगा। अलबत्ता, मंगलवार की बैठक का एजेंडा लोकसभा चुनाव ही है।