JK Election: अमरनाथ यात्रा के बाद ही जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की संभावना, इस महीने में हो सकता है मतदान
लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही साफ हो गया है कि इन चुनाव के साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे लेकिन यह जून-जुलाई में होंगे इसकी संभावना क्षीण है। दरअसल लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जून में श्री अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी।

नवीन नवाज, जम्मू। लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही साफ हो गया है कि इन चुनाव के साथ जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव नहीं होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे, लेकिन यह जून-जुलाई में होंगे, इसकी संभावना क्षीण है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जून में श्री अमरनाथ यात्रा शुरू हो जाएगी। ऐसे में विधनसभा चुनाव अगस्त-सितंबर में ही करवाए जाने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में अंतिम बार विधानसभा चुनाव वर्ष 2014 में हुए थे। जून 2018 में तत्कालीन पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार गिर जाने के बाद से विधानसभा चुनाव लंबित पड़े हुए हैं।
वर्ष 2018 से ही विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग
जम्मू-कश्मीर में विभिन्न राजनीतिक दल वर्ष 2018 से ही विधानसभा चुनाव कराए जाने की मांग कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी बीते वर्ष केंद्र सरकार को निर्देश दिया था कि वह 30 सितंबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का गठन करें।
लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव होने की थी उम्मीद
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और देश में एक राष्ट्र-एक चुनाव की अवधारणा को लेकर केंद्र सरकार द्वारा समिति गठित किए जाने के बाद सभी को उम्मीद थी कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा के साथ ही विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। भाजपा इस मुद्दे पर हालांकि चुप थी, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, पीपुल्स कान्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी जैसे विभिन्न राजनीतिक दल दोनों चुनाव एक-साथ कराए जाने पर जोर दे रहे थे।
इन कारणों से लंबित पड़े हैं विस चुनाव
जम्मू-कश्मीर में जून 2018 में तत्कालीन पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार गिरने के बाद वर्ष 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण, जम्मू-कश्मीर राज्य के दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में पुनर्गठित होने, सुरक्षा कारणों, जम्मू-कश्मीर में परिसीमन व मतदाता सूचियों की पुनरीक्षण प्रक्रिया संबंधी विभिन्न औपचारिकताओं को पूरा किए जाने के कारण विधानसभा चुनाव नहीं कराए जा सके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।