Prophet Remark Row : भद्रवाह में 10 दिनों बाद खुले शैक्षणिक संस्थान, दिन भर का कर्फ्यू भी हटाया
अधिकारियों ने बताया कि हालात को लेकर कस्बे के वरिष्ठ लोगों पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी। उसी बैठक में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुरू करने पर विचार किया जाएगा। यदि सभी की सहमति बनी तो बहुत जल्द मोबाइल इंटरनेट सेवा भी शुरू कर दी जाएगी।

भद्रवाह, जेएनएन: जम्मू संभाग के जिला डोडा के भद्रवाह में 10 दिनों के बाद बंद शैक्षणिक संस्थान आज सोमवार को खोल दिए गए। काफी संख्या में छात्र स्कूल पहुंचे। कस्बे में अब हालात सामान्य हैं। पिछले 24 घंटों में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं होने के कारण शहर में दिन भर का कर्फ्यू भी हटा दिया गया है। बाजारों में भी पहले की तरह रौनक दिख रही है। प्रशासन ने कस्बे में फिलहाल रात का कर्फ्यू अगले आदेश तक जारी रखने का निर्णय लिया है।
आपको बता दें कि भाजपा पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगंबर हजरत मुहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भद्रवाह में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था, जिसे देखते हुए प्रशासन ने 9 जून को यहां कर्फ्यू की घोषणा कर दी थी। अब हालात सामान्य होते देख प्रशासन ने 10 दिनों के बंद के बाद आज सोमवार को भद्रवाह में सभी सरकारी स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान खोल दिए। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी खुशी-खुशी स्कूलों में पढ़ने के लिए पहुंचे। पहले दिन स्कूलों में बच्चों व अध्यापकों की हाजिरी भी बेहतर रही।
शहर में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद रखी गई हैं। हालांकि रविवार को फिक्स्ड लाइन इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थी। अधिकारियों ने बताया कि एक बार फिर हालात को लेकर कस्बे के वरिष्ठ लोगों, पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी। उसी बैठक में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुरू करने पर विचार किया जाएगा। यदि सभी की सहमति बनी तो बहुत जल्द मोबाइल इंटरनेट सेवा भी शुरू कर दी जाएगी।
प्रशासन इंटरनेट मीडिया पर पूरी नजर रखे हुए है। एडीसी भद्रवाह दिल मीर ने भी गत रविवार को एक एडवाइजरी जारी कर इंटरनेट मीडिया पर "आपत्तिजनक सामग्री" साझा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। आपको बता दें कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद भद्रवाह की एक मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के एक नेता ने भड़काऊ भाषण दिया जो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। भद्रवाह सहित डोडा-किश्तवाड़ में बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन को एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगाना पड़ा। भद्रवाह में नौ जून को कर्फ्यू लगाया गया था। हालात बेहतर होते देख प्रशासन ने पहले 15 जून को दो घंटे, उसके बाद 16 जून को दो चरणों में पांच घंटे और 17 जून को चार घंटे की ढील दी।
इस समय भद्रवाह में भले ही दिन में कर्फ्यू पूरी तरह से हटा दिया गया है परंतु कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे में पुलिस और सुरक्षाबलों को भारी संख्या में तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।