Lok Sabha Elections: कश्मीर में बढ़ने लगी चुनावों की हलचल, तैयारियां जांचने घाटी दौरे पर आएंगे मुख्य चुनाव आयुक्त
लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अगले माह जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। उनके साथ चुनाव आयोग के दोनों आयुक्त भी होंगे। इस दौरान जम्मू कश्मीर में संसदीय चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराने की संभावना का विचार विमर्श होगा। चुनाव आयोग का यह दो दिवसीय दौरा 12-13 मार्च तक रहेगा। वे राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अगले माह जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। उनके साथ चुनाव आयोग के दोनों आयुक्त भी होंगे। इस दौरान जम्मू कश्मीर में संसदीय चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव कराने की संभावना का विचार विमर्श होगा।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग का यह दो दिवसीय दौरा 12-13 मार्च तक रहेगा। दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त जम्मू कश्मीर में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, प्रदेश प्रशासन व पुलिस के आलाधिकारियों और मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात करेंगे। वह प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे।
विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावनाओं पर भी विचार करेंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्त जम्मू कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य का जायजा लेने के अलावा प्रदेश में चुनाव संबंधी गतिविधियों और तैयारियों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग का यह दौरा जम्मू कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण है। दौरे के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावनाओं पर भी विचार करेंगे।
बता दें कि 11 दिसंबर 2023 को सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को जम्मू कश्मीर में 30 सितंबर से पहले विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया है। नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डा फारूक अब्दुल्ला ने भी वीरवार को श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि जम्मू कश्मीर में संसदीय चुनावों के साथ ही विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।