Jammu Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता?
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Earthquake) के किश्तवाड़ जिले (Kishtwar Earthquake) में सोमवार तड़के 3.1 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ के पास 10 किलोमीटर की गहराई पर था। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से फिलहाल किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

पीटीआई, जम्मू। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तड़के जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में भूकंप आया। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र किश्तवाड़ के पास था और इसकी तीव्रता 3.1 थी। यह सोमवार सुबह 1.36 बजे आया। भूकंप की गहराई सतह से 10 किलोमीटर नीचे 33.17 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 75.87 डिग्री पूर्वी देशांतर पर थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।