Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Earthquake in Ladakh: लद्दाख में भूकंप से कांपी धरती, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 06:07 PM (IST)

    Earthquake in Ladakh लद्दाख और लेह में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार को करीब साढ़े चार बजे लद्दाख (Ladakh Earthquake News) और लेह में लोगों को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई। भूकंप का केंद्र दस किलोमीटर की गहराई में था। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

    Hero Image
    लेह और लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के झटके (जागरण फोटो)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू।  केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बुधवार को चार बजकर 23 मिनट पर लद्दाख और लेह में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर यह तीव्रता 4.3 आंकी गई है। जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र दस किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि, भूकंप से किसी भी तरह के जान-माल की हानि की सूचना नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     भूकंप का केंद्र लेह में था और इसकी गहराई दस किलोमीटर थी। भूकंप से जान-माल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है। लद्दाख व जम्मू कश्मीर भूकंप के लिहाज से संवेदनशील इलाके है और यहां पर भूकंप के आने की संभावना बनी रहती है। 

    कितनी तीव्रता का भूकंप खतरनाक

    देखें तो 5 से कम तीव्रता वाले भूकंप को अमूमन हल्का माना जाता है। प्रत्येक वर्ष करीब 6 हजार भूकंप आते हैं। हालांकि, भूकंप की तीव्रता से नुकसान की आशंका इस बात पर भी निर्भर करती है कि उक्त स्थान की भौगोलिक स्थिति कैसी है। 5 तीव्रता से ज्यादा आए भूकंप के परिणाम काफी भयावह हो सकते हैं।

    भूकंप के दौरान क्या करें

    भूकंप के दौरान जितना संभव हो उतना सुरक्षित रहें। इस बात के प्रति सतर्क रहें कि कौन-से भूकंप वास्तव में इसकी पूर्व-चेतावनी देने वाले भूकंप के झटके होते हैं और बाद में बड़ा भूकंप भी आ सकता है। धीरे-धीरे कुछ कदमों तक सीमित हलचल करें जिससे पास में किसी सुरक्षित स्थान पर पहुंच सकें और भूकंप के झटकों के रुकने पर घर में तब तक रहें जब तक कि आपको यह सुनिश्चित हो जाएं कि बाहर निकलना सुरक्षित है।