Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश व भूस्खलन से ट्रैक को हुआ कई जगह नुकसान, ट्रेनों के पहिए थमे, चार दिन से जम्मू फंसे लोग

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:43 PM (IST)

    जम्मू में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित है जिससे हजारों यात्री फंस गए हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सही जानकारी नहीं मिल रही है और वे सड़क पर रहने को मजबूर हैं। यात्री प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं ताकि उन्हें उनके घरों तक पहुंचाया जा सके और विशेष ट्रेनों का प्रबंध किया जाए।

    Hero Image
    यात्री मौसम खराब होने की सूचनाओं से भी चिंतित हैं।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई जगहों पर ट्रैक को हुए नुकसान के चलते शुक्रवार चौथे दिन भी जम्मू से कोई भी ट्रेन रवाना नहीं हुई। चार दिनों से ट्रेनों के पहिए थमे होने के कारण दूसरे राज्यों से आए हजारों की संख्या में लोग जम्मू में ही फंस कर रह गए है और वे यहां से ट्रेनों की आवाजाही का इंतजार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को भी न तो जम्मू से कोई ट्रेन रवाना हुई और न ही कोई ट्रेन जम्मू पहुंची।ट्रेनाें की आवाजाही बंद होने के कारण जम्मू रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म पर लोगों का प्रवेश बंद कर दिया गया है जबकि रेलवे स्टेशन परिसर में भी यात्रियों की आवाजाही सीमित कर दी गई है।

    जो यात्री जम्मू रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंच भी रहे हैं, वे बाहर फुटपाथ पर बसेरा बनाकर रह हैं।भूखे, प्यासे सड़क पर बैठे इन यात्रियों को उम्मीद है कि शायद कोई विशेष ट्रेन उनके लिए राहत लेकर पहुंचे, लेकिन उनका इंतजार समाप्त नहीं हो रहा है।

    यह भी पढ़ें- बाढ़ का खतरा इस बार टला, अगली बार लील लेगा हमें, डरे-सहमे बोले- कश्मीर घाटी में दरिया झेलम किनारे बसे लोग

    उधर रेलवे स्टेशन में भी कोई इन फंसे हुए यात्रियों को सही जानकारी मुहैया करवाने के लिए उपलब्ध नहीं है।वहीं रेलवे स्टेशन परिसर में बैठ गाड़ियों के चलने का इंतजार कर रहे लोगों को मौसम खराब होने का भी डर सता रहा है।

    इन लोगों का कहना है कि अगर फिर से बारिश शुरू हो गई, तो उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वे लाेग कहां जाएंगे। स्टेशन के अंदर उन्हें पुलिस जाने नहीं दे रही और बाहर उनके पास होटलाें में रहने के लिए पैसे नहीं हैं।

    अर्द्ध कुंवारी त्रासदी से बचकर स्टेशन में फंसा अभिजीत

    जम्मू रेलवे स्टेशन में पिछले चार दिनों से अपने परिवार के साथ फंसे अभिजीत निवासी दिल्ली का कहना है कि उन्हें 28 अगस्त काे कटड़ा से श्री शक्ति एक्सप्रेस में बैठकर दिल्ली जाना था लेकिन उनकी ट्रेन रद्द हो गई। उन्हें कटड़ा से जम्मे रेलवे स्टेशन यह कह कर भेजा गया, वह ट्रेन उन्हें जम्मू से मिलेगी लेकिन जम्मू पहुंच कर पता चला कि यहां ट्रेनें न तो आ रही हैं और न ही जा रही हैं।

    अभिजीत ने बताया कि जिस समय अर्द्धकुंवारी में त्रासदी आई थी, वह वहां से एक मोड़ पीछे था। वह थक कर कुछ देर के लिए वहां बैठ गया था जबकि उसकी मां व परिवार के सदस्य आगे चले गए थे। उसे एक जोर की अावाज सुनाई दी और जब वे आगे गया तो वहां तबाही हो चुकी थी।

    यह भी पढ़ें- ऊधमपुर में मलबे में दबने से घायल हुई महिला, फरिश्ता बन मौत के मुंह से निकाल लाई वायुसेना

    अभिजीत का कहना है कि इस हादसे में उसका परिवार तो पूरी तरह उसे सुरक्षित है। अब वे जल्द से जल्द घर पहुंचना चाहते हैं लेकिन ट्रेनें न चलने के कारण वे यहीं फंस गए हैं।

    प्रशासन करे हमारी मदद : राम चंद्र

    जम्मू रेलवे स्टेशन में अपने परिवार के साथ मौजूद बिहार के सीवान निवासी राम चंद्र ने प्रशासन से लोगों को भेजने की गुहार लगाई है। राम चंद्र का कहना है कि वे 25 लोग एक ही परिवार से जम्मू में माता वैष्णों देवी के दर्शनों के लिए आए थे।वे 26 अगस्त से जम्मू में फंस गए हैं।बारिश के बीच भी वे लोग इधर उधर भटकते रहे हैं।उन्हें कोई बताने वाला भी नहीं है कि जम्मू से उनको किस ट्रेन से रवाना किया जाएगा।

    सड़क पर बैठकर समय बीता रहे हैं: पूजा देवी

    पिछले चार दिनों से जम्मू रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के चलने का इंतजार कर रही युवती पूजा देवी का कहना है कि उनका सड़क पर बैठकर समय बीत रहा है।वीरवार की रात भी उन्होंने बाहर गुजारी और अब शुक्रवार को पूरा दिन भी फुटपाथ पर बैठे हैं।उन्हें मौसम खराब होने का भी डर है। अगर दोबारा मौसम खराब हुआ तो पता नहीं वे कहां जाएंगे। पूजा ने भी सरकार से उनके लिए विशेष ट्रेन चलाकर रवाना करने की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- मां वैष्णो देवी यात्रा 31 अगस्त तक स्थगित, मायूस होकर घरों को लौटे कुछ श्रद्धालु, कई कर रहे मार्ग खुलने का इंतजार

    जल्द से जल्द ट्रेनें रवाना हो : निर्मला देवी

    जम्मू में पिछले चार दिनों से फंसी बिहार निवासी महिला निर्मला देवी का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि कब उनका यहां से जाना होगा। हम लोग कई बार रेलवे प्रशासन से ट्रेनाें बारे पूछने के लिए गए हैं लेकिन हमें कुछ नहीं बताया जा रहा। अब पुलिस भी यहां से हटने को कह रही है। हमारी प्रशासन से मांग है कि वे हमारी मदद करे। हमें जल्द से जल्द हमारे घरों में भेजने का प्रबंध करे।