Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू : पार्किंग की सुविधा बढ़ने से शहर में जाम के झाम से मिलेगी निजात

    By Edited By:
    Updated: Tue, 22 Feb 2022 09:50 AM (IST)

    यहां 1300 कार और 60 बसें खड़ी हो सकती हैं। इसी तरह पंजतीर्थी में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण वर्ष 2020 में 18 अक्टूबर को शुरू किया गया था। इस पार्किंग के निर्माण पर 24 करोड़ रुपये की राशि खर्च होनी है।

    Hero Image
    शहर वासियों को वाहनों की पार्किंग को लेकर दिक्कतें कम होंगी।

    जागरण संवाददाता, जम्मू : शहर में वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगर निगम और जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) की तरफ से विभिन्न इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। शहर में कुछ बड़ी बहुमंजिला पार्किंग के साथ सड़कों के किनारे पार्किंग स्थल बनाने से अक्सर शहर में लगने से वाले जाम से अब कुछ राहत भी मिलती दिखने लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांधीनगर में भी आने वाले दिनों में दो-तीन स्थानों पर नगर निगम बहुमंजिला पार्किंग खोलने की योजना पर काम कर रहा है। इसी कड़ी में अब नगर निगम टाउन हाल इमारत के पीछे नई पार्किंग का निर्माण करने जा रहा है। नेता जी सुभाष चंद्र पार्क के नजदीक से यहां वाहनों की आवाजाही रखी जाएगी। इस पार्किंग पर 258.40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। यह पार्किंग दोमंजिला होगी, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर 20 चौपहिया और 34 दोपहिया वाहन खड़े हो सकेंगे। इसके अलावा बेसमेंट में 20 चौपहिया वाहनों की पार्किंग हो सकेगी। इससे पहले नगर निगम की तरफ से बस स्टैंड में मल्टीटियर पार्किंग बनाई जा चुकी है।

    यहां 1300 कार और 60 बसें खड़ी हो सकती हैं। इसी तरह पंजतीर्थी में बहुमंजिला पार्किंग का निर्माण वर्ष 2020 में 18 अक्टूबर को शुरू किया गया था। इस पार्किंग के निर्माण पर 24 करोड़ रुपये की राशि खर्च होनी है। पंजर्तीथी पार्किंग में 258 कारें और 136 दोपहिया वाहन खड़े करने की व्यवस्था रहेगी। इसी तरह शहर में महाराजा हरि सिंह पार्क के नजदीक, गांधी नगर, डोगरा चौक में सिटी स्क्वायर के सामने, केसी थिएटर रोड, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सामने चौड़ी सड़क के किनारे पार्किंग बनाई गई है। यहां पीली लाइन लगाई गई है।

    यहां सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं, ताकि वाहनों पर निगाह रखी जा सके। लोग स्मार्ट सिटी मोबाइल एप से अपने वाहन की पार्किंग बुक कर सकेंगे। इससे शहर वासियों को वाहनों की पार्किंग को लेकर दिक्कतें कम होंगी।

    जम्मू जिले में पंजीकृत वाहनों की संख्या :

    1. बस 7,251
    2. मिनी बस : 8,149
    3. ट्रक-ट्राले 37,397
    4. टैक्सी 6,377
    5. थ्री-व्हीलर 19,235
    6. कार 1,74,609
    7. जीप 6,524
    8. दोपहिया 4,48,004

    (स्त्रोत : यातायात विभाग)

    • नगर निगम के अलावा जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से शहर में पार्किंग स्थल बनाए जा रहे हैं। जल्द गांधीनगर में दो-तीन स्थानों पर बहुमंजिला पार्किंग का प्रस्ताव ला रहे हैं। सरकार से बातचीत चल रही है। आने वाले कुछ साल में पार्किंग की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा। हमने पांच मरले से ऊपर के प्लाट वालों को बेसमेंट में पार्किंग की सुविधा भी दे दी है। इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी। -चंद्रमोहन गुप्ता, मेयर, जम्मू नगर निगम

    comedy show banner
    comedy show banner