Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब मौसम के कारण जम्मू संभाग में 27 अगस्त तक स्कूल बंद, 10-11वीं की परीक्षा भी स्थगित

    जम्मू स्कूल शिक्षा निदेशालय ने खराब मौसम के कारण जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बुधवार तक बंद रखने का आदेश दिया है। जम्मू कश्मीर विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (जेकेबीओएसई) ने भी 10वीं और 11वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।

    By Digital Desk Edited By: Rahul Sharma Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:28 PM (IST)
    Hero Image
    बोर्ड जल्द ही परीक्षाओं की नई तिथि जारी करेगा।

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सोमवार को मौजूदा खराब मौसम को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बुधवार तक बंद रखने का आदेश दिया। इसी बीच जम्मू कश्मीर विद्यालयी शिक्षा बोर्ड (जेकेबीओएसई) ने भी बुधवार को होने वाली 10वीं और 11वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू स्कूल शिक्षा निदेशक द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि मौजूदा खराब मौसम और क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल बुधवार 27 अगस्त 2025 को बंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ही एहतियाती कदम के तौर पर यह निर्णय लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर पुलिस अत्याधुनिक उपकरणों से होगी लैस, जानें आतंकरोधी अभियानों में अब किन उपकरणों का होगा इस्तेमाल?

    जेकेबीओएसई ने 10वीं और 11वीं की परीक्षाएँ स्थगित कीं

    इसी बीच जम्मू कश्मीर विद्यालयी शिक्षा बोर्ड ने भी खराब मौसम को देखते हुए बुधवार को होने वाली 10वीं और 11वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दीं। बोर्ड के अनुसार, "27 अगस्त 2025 को होने वाली 10वीं और 11वीं की सभी परीक्षाएं फिलहाल स्थगित रहेंगी।" मौसम में सुधार होने के बाद बोर्ड परीक्षा की नई तिथि निर्धारित करेगा।