Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कोट भलवाल जेल में बंद कैदी से मिले आए रिश्तेदारों के जूते से मिली अफीम, घरोटा पुलिस मामले की जांच में जुटी

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 06:19 PM (IST)

    जम्मू के कोट भलवाल जेल में कैदी से मिलने आए दो रिश्तेदारों से अफीम जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ। जेल प्रशासन ने मादक पदार्थ जब्त कर घरोटा पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

    Hero Image
    यह घटना कैदियों से मादक पदार्थ बरामद होने की पूर्व घटनाओं की पुनरावृत्ति है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। कोट भलवाल जेल में बंद कैदी से मुलाकात के लिए आए उसके रिश्तेदारों की जांच के दौरान मादक पदार्थ अफीम जैसे पदार्थ मिला।

    जेल प्रशासन ने जब्त मादक पदार्थ को जांच के लिए घरोटा पुलिस को सौंप दिया। जेल में मादक पदार्थ लेकर आए दोनों लोगों को भी आगे की कार्रवाई के लिए घरोटा पुलिस को सौंप दिया गया।

    जेल प्रशासन की शिकायत पर घरोटा पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया। एसएचओ घरोटा संदीप सिंह का कहना है कि मामले की जांच जारी है।

    यह भी पढ़ें- कोरिया में होने वाली पैरा वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियनशिप-2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे दिव्यांग तीरंदाज पवन कुमार

    मंगलवार को दोपहर लगभग तीन बजे कैदियों से मुलाकात का समय चल रहा था। इस दौरान दो लखविंदर सिंह निवासी बलाधाला जिला मानसा, पंजाब और गुरदेव सिंह निवासी बलियाला रतिया जिला फतेहाबाद, हरियाणा जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी सुखविंदर सिंह निवासी जिला फतेहाबाद, हरियाणा से मिलने आए थे। सुखविंदर सिंह 21 दिसंबर 2024 से कोट भलवाल जेल में बंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब सीआईएसएफ और जेल स्टाफ ने मुलाकात करने आए दोनों लोगों की नियमित जांच की, तो एक व्यक्ति के जूते से काले रंग की मिट्टी जैसी वस्तु मिली। जांच में पाया गया कि यह अफीम जैसी मादक पदार्थ है, जिसे कैदी तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में संकट के बीच सीएम उमर की पेरिस यात्रा, विरोधियों ने लोगों की समस्याओं को अनदेखा करने का लगाया आरोप

    बरामदगी के बाद दोनों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया और इस संबंध में घरोटा थाने में मामला दर्ज कर लिया गया। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी कई बार कोट भलवाल जेल में बंद कैदियों से भेंट करने आए उनके साथियों से मादक पदार्थ बरामद हो चुके है।