J&K News: सीमा पर दिखा ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क; सर्च ऑपरेशन शुरू
जम्मू जिले के गजनसू इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। ड्रोन को मंडराते देख सुरक्षा बल सतर्क हो गए लेकिन वह पाकिस्तान लौट गया। सीमा पार से हथियार और नशीले पदार्थ गिराने की साजिशों के चलते इलाके की तलाशी ली गई। खुफिया एजेंसियों के अनुसार यह ड्रोन पाकिस्तान का हो सकता है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू जिले के सीमावर्ती गजनसू इलाके में वीरवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तान के एक ड्रोन देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्र को खंगालने के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया।
सूत्रों के अनुसार सीमा के पास वीरवार दोपहर को उंचाई पर ड्रोन को मंडराते देख कर सुरक्षा बल अलर्ट हो गए। लेकिन उनके द्वारा जवाबी कार्रवाई करने से पहले ही यह ड्रोन पाकिस्तान लौट गया। जम्मू में सीमा पार से ड्रोन से हथियार, नशीले पदार्थ फेंकने की कई साजिशें हो चुकी हैं।
ऐसे में देर शाम तक क्षेत्र को सीमा सुरक्षा बल व जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों द्वारा खंगाला गया। लेकिन वहां से कुछ भी बरामद होने की सूचना नही है।
खुफिया एजेंसियों के एक अधिकारी ने जागरण को बताया कि सीमा के पास इतनी उंचाई पर अपने ड्रोन नही उड़ाए जाते हैं। ऐसे में गजनसू में देखा गया यह ड्रोन पाकिस्तान का होने के पूरे आसार हैं। कुछ देर के बाद ड्रोन का कोई अता पता नही था।
ऐसे में क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाकर यह सुनिश्चित किया गया कि उसके द्वारा भारतीय क्षेत्र में कुछ फेंका तो नही गया है। सीमा पार से होने वाली साजिशों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबलों द्वारा पूरी चौकसी बरती जा रही है।
पाकिस्तान ने आपरेशन सिंदूर के दौरान जम्मू कश्मीर में हमला करने के लिए ड्रोन के समूह भेजे थे। सेना सुरक्षाबलों ने कड़ी सर्तकता का परिचय देते हुए उन्हें हवा में ही मार गिराया था। सेना, सुरक्षा बलों के पास अब ड्रोन को मार गिराने के लिए अति आधुनिक उपकरण हैं।
कड़ा सबक मिलने के बाद भी पाकिस्तान द्वारा सीमा से सटे इलाकों में ड्रोन द्वारा शरारतें की जा रही हैं। अकसर पाकिस्तान अपने इलाके में सीमा के उपर ड्रोन उड़ा कर भारतीय क्षेत्र में हो रही गतिविधियों की टोह लेते हैं। लेकिन अधिक जोखिम न उठाते हुए दुश्मन के ड्रोन थोड़े समय में ही लौट जाते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।