साबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास फिर दिखा ड्रोन
संवाद सहयोगी साबा साबा जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते गाव में एक बार फिर ड्रोन देखा ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, साबा : साबा जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते गाव में एक बार फिर ड्रोन देखा गया। जानकारी के अनुसार रविवार रात को भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते गाव चिल्ल्यारी, सारथी कला और चक दुलमा से होते हुए एक ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चला गया। ड्रोन लगभग 500 से 600 मीटर की ऊंचाई पर उड़ रहा था। वह 10 से 15 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में घूमने के बाद पाकिस्तान की ओर चला गया। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस भी हरकत में आई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। पुलिस सभी इलाके में नजर बनाए हुए है। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से हथियार गिराए हैं। सुरक्षाबल के जवान इसको लेकर गंभीरता बरत रहे हैं। बीएसएफ भी सीमा पर पैनी नजर बनाए हुए है। ज्ञात रहे कि आतंकियों की ओर से अमरनाथ जी के यात्रियों को नुकसान पहुंचाने को लेकर लगातार धमकी मिल रही है। इसको लेकर भी अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ सभी जगह मुस्तैदी बड़ा दी गई है। हेरोइन व शराब के साथ कार सवार गिरफ्तार : जम्मू : पौणीचक्क पुलिस ने हेरोइन और शराब की तस्करी के आरोप में कार सवार एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने चार ग्राम हेरोइन और 14 बोतल शराब बरामद किया। दोमाना पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
रविवार सुबह पौणीचक्क पुलिस ने भगतपुर इलाके में नाके के दौरान वहां से गुजर रही एक कार जांच के लिए रोका। कार सवार 21 वर्षीय राम कृष्ण निवासी सरोर को रोका। राम कृष्ण ने पुलिस को बताया कि वह पौणीचक्क से सरोर की ओर जा रहा है। कार चालक की पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से एक पैकेट बरामद हुआ। पैकेट खोला को उसके अंदर से हेरोइन बरामद हुई। कार की डिक्की को खोल कर देखा तो उसके अंदर से चार बियर की बोतल और दस बोतल शराब पड़ी हुई थी। कार सवार को हिरासत में लेकर उसे पूछताछ के लिए पौणीचक्क पुलिस चौकी में ले जाया गया। जब्त हेरोइन को जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेज दिया गया। आरोपित राम कृष्ण से पूछताछ की जा रही है कि वह नशे की खेप को कहां से लेकर आ रहा था और कहां लेकर जा रहा था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।