नाटक ' इन हर शूज' के एक दिन में दो शो
जागरण संवाददाता, जम्मू : नटरंग ने आरुषि ठाकुर राणा के लिखे एवं निर्देशित नाटक 'इन हर शूज ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, जम्मू : नटरंग ने आरुषि ठाकुर राणा के लिखे एवं निर्देशित नाटक 'इन हर शूज' के दो शो किए। पहला शो हेरिटेज स्कूल जम्मू में किया गया, जबकि दूसरा अभिनव थियेटर में हुआ। नाटक नुपुर संधु के मनोवैज्ञानिकअध्ययन पर लिखे तथ्यों पर आधारित सच्ची कहानी है।
हेरिटेज स्कूल के जम्मू के लिए मंचित शो में पूर्व डीजीपी एके सूरी मुख्य अतिथि थे। इस मौके पर नटरंग के निदेशक बलवंत ठाकुर ने कलाकारों से मुलाकात करवाई। उन्होंने नटरंग के सफर पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए कहा कि नटरंग हमेशा नए प्रयोग करता है और युवाओं को अधिक से अधिक मौके देने में विश्वास करता है। नटरंग राज्य को रंगमंच कोशिखर पर देखने की चाहत से कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस नाटक का कलागोधासमारोह मुंबई में 11 फरवरी को मंचन होगा। इस नाटक के अगले शो इंदौर और अमृतसर में होंगे।
नाटक में शिपरा मल्होत्रा के गाने का ट्रैक आकर्षित करने वाला था। नाटक की कहानी एक अच्छी पढ़ी लिखी और अच्छी दिखने वाली समृद्ध परिवार की युवती के इर्द-गिर्द घूमती है। उसके पास वह सब है जो उस उम्र की युवती की कामना हो सकती है। परिवार की चहेती है उसके बावजूद उसके कुछ विवाद हैं, जो उसके नियंत्रण में नहीं हैं।
नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों में आनम मलिक, आरुषि ठाकुर राणा, वृंदा शर्मा, नुपुर संधु, आगम कौर, सांके भगत, आशीष परिहार, गौतम शर्मा, शिवम शर्मा, सुशांत सिंह चाढ़क, मनोज कुमार, अजय कुमार ललोत्रा, बृजेश अवतार शर्मा, आकाश भट्ट, आदेश धर, राहुल गुप्ता शामिल थे। लाइट डिजाइनिंग शिवम सिंह ने की। संगीत नियंत्रण भीष्म गुप्ता ने किया। संयोजन मुहम्मद यासीन ने किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।