Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: डा. रवि शंकर जम्मू शिक्षा विभाग के नए डायरेक्टर बने

    By Vikas AbrolEdited By:
    Updated: Tue, 30 Mar 2021 06:45 PM (IST)

    सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर से प्रशासन में फेरबदल किया है। कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के 10 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आवास एवं शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव डा. रवि शंकर शर्मा को स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू का नया डायरेक्टर बनाया गया है।

    Hero Image
    डा. रवि शंकर शर्मा को स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू का नया डायरेक्टर बनाया गया है।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो । सरकार ने मंगलवार को एक बार फिर से प्रशासन में फेरबदल किया है। कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के 10 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आवास एवं शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त सचिव डा. रवि शंकर शर्मा को स्कूल शिक्षा विभाग जम्मू का नया डायरेक्टर बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी आसिफ हमीद खान को जेएंडके स्पेशल ट्रिब्यूनल का सदस्य बनाया गया है। वहीं रोहित खजूरिया को जम्मू विकास प्राधिकरण का वाइस चेयरमैन, बबीला रिवाल को जम्मू-कश्मीर एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी का साईओे नियुक्त किया गया है। अभी तक इसका अतिरिक्त प्रभार युवा सेवा एवं खेल विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार के पास था।

    सांबा की एडिशनल डिप्टी कमिश्नर रचना शर्मा को मेडिकल कालेज जम्मू और सहायक अस्पतालों का प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है जबकि वर्तमान प्रशासनिक अधिकारी नागेंद्र जम्वाल कोे श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी का रजिस्ट्रार बनाया गया है। शफकत इकबाल को रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी जम्मू-कश्मीर, ओपी भगत को डायरेक्टर जियालोजी और माइनिंग, तिलक राज शर्मा को एडिशनल जिला विकास आयुक्त सांबा और राकेश मगोत्रा को युवा सेवा एवं खेल विभाग का अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है।