डा कर्ण सिंह बोले- बिना चुनाव लोकतंत्र नहीं चल सकता, Jammu Kashmir में जल्द चुनाव करवाना जरूरी
जम्मू कश्मीर में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण और अन्य राज्यों के नागरिकों को मताधिकार संबंधी जारी विवाद पर उन्होंने कहा कि यह एक टेढ़ा मामला है। कभी कहते हैं कि 25 लाख मतदाता बनेंगे सच पूछो तो मुझे इस मामले की पूरी समझ नहीं है।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। जम्मू कश्मीर पूर्व सदर-ए-रियासत पूर्व केंद्रीय मंडी डा कर्ण सिंह ने जम्मू कश्मीर में जल्द चुनाव पर जोर देते हुए कहा कि बिना चुनाव के बिना लोकतंत्र नहीं चल सकता। आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान करने आए डा कर्ण सिंह ने एक संक्षिप्त बातचीत में कहा कि यहां चुनाव कब कराने हैं यह सरकार और चुनाव आयोग को तय करना है। हमारी मांग है कि चुनाव जल्द होने चाहिए। सभी पार्टियां चाहती हैं कि चुनाव हों। यह जरुरी हैं, बिना चुनाव लोकतंत्र नहीं चलता। उन्होंने कहा कि परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसलिए अब हम सुन रहे हैं कि यहां विधानसभा चुनाव मार्च में हो सकते हैं।
डा कर्ण सिंह अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह के पुत्र हैं। महाराजा हरि सिंह ने ही जम्मू कश्मीर के भारत में विलय के पत्र पर हस्ताक्षर किए थे। कांग्रेस में अध्यक्ष पद के लिए हो रहे चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दो बातें बहुत अच्छी हो रही हैं। एक तो कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है, यह बहुत अच्छा है। आज तक कभी इस तरह का चुनाव नहीं हुआ है, बहुत पहले कभी कांग्रेस में अध्यक्ष का चुनाव होता था। दूसरी बात राहुल गांधी की पदयात्रा भारत जोड़ो यात्रा है। यह बहुत अच्छी बात है। इस तरह से लोगों के साथ ताल्लुकात बढ़ेंगे।
जम्मू कश्मीर में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण और अन्य राज्यों के नागरिकों को मताधिकार संबंधी जारी विवाद पर उन्होंने कहा कि यह एक टेढ़ा मामला है। कभी कहते हैं कि 25 लाख मतदाता बनेंगे, सच पूछो तो मुझे इस मामले की पूरी समझ नहीं है। इसलिए मैं इस पर कुछ नहीं कह सकता।
जम्मू कश्मीर मेें विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारियों पर उन्होंने कहा कि मैं ज्यादातर दिल्ली में ही रहता हूं। बहुत कम समय के लिए यहां कश्मीर आता हूं। अभी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव हो रहा है और मैं यहीं श्रीनगर में था इसलिए यहां वोट डालने आया हूं। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी के बारे में तो यहां मौजूद प्रदेश कांग्रेस के नेता ही बता सकते हैं।
डल झील अब साफ हो गई है
पांच अगस्त 2019 के बाद जम्मू कश्मीर के हालात में आए बदलाव संबंधी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐलान तो बहुत हुए हैं कि यहां बहुत काम हो रहा है। मेरे ख्याल से इन सभी कामों का जमीन पर अभी पूरा असर नजर नहीं आ रहा है, इसमें कुछ वक्त लगेगा। हां, एक बात मैं जरूर दावे के साथ कह सकता हूं कि डल साफ हो गई है। हमारा घर यहां डल किनारे एक पहाड़ी पर है। जब हम वहां से डल को देखते तो बहुत दुखी होते थे कि डल मर रही है, लेकिन अब डल फिर जीने लगी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।