डॉ जितेंद्र सिंह बोले- जम्मू बना रहा है उत्तर भारत में शिक्षा का प्रमुख केंद्र
आइआइएम जम्मू की स्थापना के पांच साल पूरे आयोजित कार्यक्रम को आनलाइन संबोधित करते हुुए डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आइआइएम का खुलना शिक्षा के क्षेत्र में मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। जम्मू शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन रहा है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा है कि जम्मू तेजी के साथ उत्तरी भारत का शिक्षा का केंद्र बन रहा है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विशेष प्रयासों से संभव हो पाया है। शिक्षा के मामले में जम्मू कश्मीर, लद्दाख व उत्तर पूर्वी राज्यों को प्राथमिकता दी जा रही है।
आइआइएम जम्मू की स्थापना के पांच साल पूरे आयोजित कार्यक्रम को आनलाइन संबोधित करते हुुए डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आइआइएम का खुलना शिक्षा के क्षेत्र में मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। जम्मू शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन रहा है। पड़ोसी राज्यों पंजाब, हिमाचल प्रदेश के विद्यार्थी पढ़ाई के लिए जम्मू आ रहे हैं।
जम्मू में आइआइएम, आइआइटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन, एम्स, भद्रवाह में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई आल्टीट्यूट मेडिसीन, कठुआ में इंडस्ट्रियल बायोटेक पार्क, केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में स्पेस सेंटरआदि खुल चुके हैं। इसके अलावा जम्मू में मेडिकल कॉलेज, राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा अभियान के तहत इंजीनियरिंग कॉलेज, केंद्रीय विद्यालय खुले हैं।
जम्मू में जल्द ही 25000 करोड़ रुपये की इंडस्ट्री का निवेश होगा
जम्मू में जल्द ही 25000 करोड़ रुपये की इंडस्ट्री का निवेश होगा। इससे रोजगार के अवसर जुटेंगे। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे नौकरियां हासिल करने वाले नहीं बल्कि रोजगार देने वाले बनें। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को ऐतिहासिक बदलाव के बाद शिक्षा क्षेत्र में आने वाली अड़चने दूरी हुईं। देश के विभिन्न स्थानों से टीचिंग स्टाफ सेवाएं देने के लिए आ रहा है। साल 2016 में जब आइआइएम जम्मू शुरू हुआ था तो उस समय 54 विद्यार्थी थे। अब 250 विद्यार्थी व 30 फैक्लटी सदस्य हैं।
इससे पहले बोर्ड ऑफ गर्वनेंस के चेयरमैन डा. मिलिंद कांबले ने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि आइआइएम जम्मू तेजी के साथ तरक्की के रास्ते पर चल रहा है। आइआइएम जम्मू के निदेशक प्रो. बीएस सहाय ने कहा कि हम बेहतर प्रबंधकों व उद्यमियों को तैयार कर रहे हैं जो समाज में अपना योगदान दे सकें। आइआइएम जम्मू अब तक 14 एमओयू पर हस्ताक्षर कर चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।