Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Politics: 'डेडवुड नेताओं से नहीं होगा कांग्रेस का भला', DPAP नेता सलमान निजामी ने पार्टी पर कसा तंज

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 02:00 AM (IST)

    डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) के नेता सलमान निजामी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 'डेडवुड' नेताओं से पार्टी का कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कांग्रेस को युवा और ऊर्जावान नेताओं को बढ़ावा देने की सलाह दी ताकि पार्टी को पुनर्जीवित किया जा सके। उन्होंने कांग्रेस से चुनावी हार के कारणों पर आत्मचिंतन करने का भी आग्रह किया।

    Hero Image

    DPAP के नेता सलमान निजामी का कांग्रेस पर हमला

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान निजामी ने कुछ नेताओं की कांग्रेस में वापसी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इन नेताओं को डेडवुड करार देते हुए कहा कि जो लोग कभी कांग्रेस छोड़कर स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ चुके हैं और बड़े अंतर से हार चुके हैं, वे अब भी गुलाम नबी आजाद के नाम का सहारा ले रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजामी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने पहले ही ऐसे नेताओं से साफ कहा था कि वे जहां चाहें चले जाएं क्योंकि पार्टी उन्हें दोबारा समायोजित करने का बोझ नहीं उठाना चाहती।

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस जो जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में कमजोर हो चुकी है, ऐसे डेडवुड नेताओं पर निर्भर होकर पुनर्जीवित नहीं हो सकती। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के पास जम्मू-कश्मीर में कोई मजबूत चेहरा नहीं है और यहां तक कि उसकी सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस भी उसे गंभीरता से नहीं लेती।

    उनके अनुसार आजाद के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस विधानसभा चुनाव और एक लोकसभा चुनाव हार चुकी है। आजाद की प्रशंसा करते हुए निजामी ने कहा कि वे एक राष्ट्रीय नेता हैं और देश के लिए उनका योगदान बेहद महत्वपूर्ण है।

    उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने पहले आजाद की दृष्टि को नहीं समझा, जिसका उन्हें अब अफसोस हो रहा है। आजाद जल्द ही जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे, जिसके बाद पार्टी की आगे की रणनीति तय की जाएगी।