Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उमर सरकार को न करें दरकिनार... ', नेशनल कॉन्फ्रेंस को लेकर कांग्रेस नेता ने अमित शाह से क्या की अपील?

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 06:57 PM (IST)

    कांग्रेस ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है कि वह जम्मू-कश्मीर में निर्वाचित सरकार को दरकिनार न करें और केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी पहल या कार्रवाई के लिए उसे शामिल करें। वे कानून के अनुसार जो कर सकते हैं उन्हें करने दें। जो भी उनका अधिकार है लेकिन अगर राज्य में कोई पहल या कार्रवाई होती है तो राज्य सरकार को शामिल करें।

    Hero Image
    कांग्रेन नेता भट्ट और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

    पीटीआई, श्रीनगर। कांग्रेस ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अपील की है कि वह जम्मू-कश्मीर में निर्वाचित सरकार को दरकिनार न करें और केंद्र शासित प्रदेश में किसी भी पहल या कार्रवाई के लिए उसे शामिल करें। यह अपील निर्वाचित सरकार और राजभवन की शक्तियों को लेकर विवाद के बीच की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर आने वाले हैं शाह

    कांग्रेस नेता निजामुद्दीन भट ने संवाददाताओं से कहा, "हम उनसे (शाह) अनुरोध करते हैं कि एक लोकप्रिय सरकार स्थापित हो। सरकार ने भारी जनादेश हासिल किया है जो लोकतंत्र और देश के लिए गर्व की बात है। हम उनसे अनुरोध करते हैं कि राज्य सरकार को दरकिनार कर कुछ भी नहीं किया जाना चाहिए, भले ही वह सलाह लेना ही क्यों न हो।" शाह रविवार को तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचने वाले हैं।

    शाह अपनी शक्तियों का प्रयोग करें लकिन इसमें सरकार को भी शामिल करें- भट्ट

    बांदीपोरा से विधायक भट ने कहा कि केंद्र या राजभवन अपने अधिकारों के तहत शक्तियों का प्रयोग कर सकते हैं, लेकिन निर्वाचित सरकार को शामिल करने की जरूरत है। भट्ट ने कहा, "वे कानून के अनुसार जो कर सकते हैं, उन्हें करने दें। जो भी उनका अधिकार है, उस पर उन्हें किसी सलाह की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अगर राज्य में कोई पहल होती है या कोई कार्रवाई या समीक्षा या सूचना इनपुट होता है, तो राज्य सरकार को इसमें शामिल किया जाना चाहिए।" उन्होंने कहा, "यह एक संवैधानिक आदेश है, एक संवैधानिक विशेषाधिकार है और नैतिक रूप से राजनीतिक रूप से उचित और अनिवार्य भी है।"