Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: डोडा में तनाव कम होने पर बाजार में लौटी रौनक, DC ने दिया सहयोग का आश्वासन

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 03:59 PM (IST)

    डोडा जिले में तनाव कम होने के बाद बाजार दो घंटे के लिए खुले जिससे खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। उपायुक्त डोडा हरविंदर सिंह ने बाजार का दौरा किया और लोगों को समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने भूस्खलन से एनएच-244 और बिजली के बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का भी जायजा लिया। एनएचआइडीसीएल के जीएम ने उन्हें बहाली कार्यों की जानकारी दी।

    Hero Image
    डोडा में तनाव कम होने पर बाजार में लौटी रौनक (File Photo)

    जागरण संवाददाता, डोडा। डोडा जिले में तनाव खत्म होने के बाद शुक्रवार को दो घंटे के लिए बाजार खुले तो खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इससे पहले जिला उपायुक्त डोडा हरविंदर सिंह ने डोडा बाजार का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने मार्केट एसोसिएशन और आम जनता से बातचीत की और आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।

    उन्होंने इलाके में बड़े पैमाने पर भूस्खलन के कारण एनएच-244 और बिजली के बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए उपमंडल ठाठकी के कांढोत का भी दौरा किया। एनएचआइडीसीएल के जीएम कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय ठाकुर ने उन्हें चल रहे बहाली कार्यों के बारे में जानकारी दी।