Doda Cloudburst: जम्मू-कश्मीर में बारिश का रौद्र रूप, अब तक 4 की मौत; CM उमर बोले- 'स्थिति गंभीर
Jammu cloudburst News जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटने के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 10 से अधिक घर तबाह हो गए हैं। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन की ओर से बिन वजह घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Kashmir Weather Update, जम्मू-कश्मीर के डोडा और किश्तवाड़ में बादल फटने के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। नेशनल हाईवे बंद हो गया है और सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। भारी बारिश का कहर जारी है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दूसरी ओर किश्तवाड़ में भी बादल फटने की खबर है।
LIVE UPDATES
'जम्मू में बादल फटने से स्थिति गंभीर'
जम्मू में बादल फटने की घटना के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि यहां स्थिति गंभीर है। वह निजी तौर पर स्थिति की निगरानी करने के लिए अगली फ्लाइट से जम्मू पहुंचेंगे। साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
27 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं रद
जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से मौसम खराब होने के कारण 27 अगस्त को आयोजित होने वाली 10वीं और 11वीं क्लास की परिक्षाएं रद कर दी गई हैं। जल्द ही अलग से नई तारीखों की घोषणा की जाएगी। 27 अगस्त को सभी स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।
'एनएच-244 पूरी तरह से बह गया'
डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा कि तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है। विशेषकर चेनाब नदी से जुड़े इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है। एनएच 244 पूरी तरह से बह गया है। एक प्राइवेट हेल्थ सेंटर को भी नुकसान हुआ है।
डोडा में बादल फटने से 4 लोगों की मौत
डोडा में बादल फटने के कारण चार लोगों की मौत हो गई है। तेज पानी के बहाव के कारण सड़के भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। किश्तवाड़ में भी बादल फटने की खबर है।
चरवा इलाके में बाढ़
भलेसा के चरवा इलाके में बाढ़ की सूचना है। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। प्रशासन स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि उनके ऑफिस को लगातार अपडेट अपडेट दिया जा रहा है।
नाले में आई बाढ़, 8 लोग फंसे
प्राकृतिक आपदा के कारण ऊधमपुर जिला के बसंतगढ़ के ललोन गला में बादल फटने की सूचना है। बसंतगढ़ लोदरा के बीच बग्गन इलाके में बहने वाले बग्गन नाले में बाढ़ आ गई है जिससे मवेशी चराने गए 8 लोग फंस गए हैं।
SHO बसंतगढ़ राबिन चलोत्रा ने कहा कि 'बादल फटने के कारण आई बाढ़ व उसमें कुछ लोगों के फंसे होने की पुष्टी करते हुए बताया कि सभी नाले के बीच सुरक्षित जगह पर फंसे बताए जा रहे हैं। नजदीक पड़ती लोदरा पुलिस चौकी से बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को रवाना कर दिया गया है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।