Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दीवाली की रात आतिशबाजी ने जम्मू में मचाई तबाही 18 लोग झुलसकर अस्पताल पहुंचे, एक की हालत गंभीर

    By Dinesh Mahajan Edited By: Rahul Sharma
    Updated: Wed, 22 Oct 2025 06:31 PM (IST)

    जम्मू में दीवाली की रात आतिशबाजी के कारण अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में 18 लोग झुलस गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित तरीके से त्योहार मनाने की अपील की है।

    Hero Image

    ज्यादातर लोग हाथ, चेहरा और पैरों में हल्के रूप से झुलसे हैं।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। रोशनी और उत्सव के पर्व दीवाली की रात जम्मू शहर में खुशियों के बीच कई घरों में मातम छा गया, जब आतिशबाजी के दौरान 18 लोग झुलसकर अस्पताल पहुंचे। ये सभी लोग जम्मू और आसपास के क्षेत्रों से हैं। झुलसे हुए लोगों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (जीएमसी), जम्मू लाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल रिकार्ड से मिली जानकारी के अनुसार, सभी घायलों में से एक युवक जोकि जम्मू के ग्रामीण क्षेत्र कानाचक्क का रहने वाला है की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया गया कि आतिशबाजी के दौरान उसके मवेशीबाड़े में आग लग गई थी। आग बुझाने की कोशिश में वह बुरी तरह झुलस गया।

    फिलहाल वह जीएमसी में उपचाराधीन है। डाक्टरों ने बताया कि उसके शरीर का बड़ा हिस्सा जल चुका है और स्थिति नाजुक बनी हुई है। वहीं, अन्य झुलसे हुए 17 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। इनमें ज्यादातर लोग हाथ, चेहरा और पैरों में हल्के रूप से झुलसे हैं।

    अस्पताल प्रशासन ने बताया कि दीवाली की रात से लेकर बुधवार सुबह तक ऐसे मामलों की लगातार आमद बनी रही। प्रशासन और पुलिस ने दिवाली से पहले ही लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित ढंग से पटाखे जलाने की अपील की थी, लेकिन लापरवाही के चलते ये हादसे हो गए।

    आतिशबाजी करते समय बच्चों को अकेले न छोड़ें और पानी या अग्निशमन की व्यवस्था पास में रखें, ताकि हादसों से बचा जा सके।