Jammu: आकांक्षी जिला कार्यक्रम में बारामुला देशभर में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में शामिल, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये
JK News आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिला बारामुला को बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में स्थान दिया गया है। नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफार्मिंग इंडिया नीति आयोग की सितंबर 2023 के लिए जारी रिपोर्ट में बारामुला को यह स्थान मिला है। जिले को अब नीति आयोग की ओर से तीन करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। आकांक्षी जिला कार्यक्रम( Aspirational District Programme) के तहत जिला बारामुला को बुनियादी ढांचे के विकास के क्षेत्र में शीर्ष प्रदर्शन करने वालों में स्थान दिया गया है। नेशनल इंस्टीट्यूशन फॉर ट्रांसफार्मिंग इंडिया नीति आयोग(Niti Aayog) की सितंबर 2023 के लिए जारी रिपोर्ट में बारामुला को यह स्थान मिला है।
नीति आयोग देगा तीन करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि
बारामुला जिले को अब नीति आयोग की ओर से तीन करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि हासिल होगी। उसे पहले से निर्धारित पांच विषयगत क्षेत्रों में से किसी एक के तहत विकासात्मक उद्देश्यों के लिए नीति आयोग शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास, बुनियादी ढांचा, कृषि और जल संसाधन के लिए यह राशि मिलेगी।
नीति आयोग की अतिरिक्त सचिव वेनेकागंती राधा ने कार्यक्रम के कार्यान्वयन के लिए जिला टीम और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए केंद्रीय प्रभारी अधिकारियों को बधाई और सराहना दी है।
जिला प्रशासन ने एलजी और मुख्य सचिव को जताया आभार
जिला प्रशासन बारामुला ने उपलब्धि को पूरा करने में जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा दिए गए समर्थन के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्य सचिव अटल डुल्लू का आभार जताया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।