Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu : शहर से अवैध लाउड स्पीकर हटाने पर आज जनरल हाउस में होगी चर्चा

    By Edited By:
    Updated: Tue, 17 May 2022 08:22 AM (IST)

    प्रापर्टी टैक्स समेत 32 प्रस्तावों पर होगी चर्चा मंगलवार को जम्मू नगर निगम की जनरल हाउस की बैठक में इसके अलावा 32 और प्रस्ताव भी हैं जिन पर चर्चा होनी है। इसमें हाउस टैक्स लगाने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर जनरल हाउस की बैठक हंगामेदार रहेगी।

    Hero Image
    सुसाइडप्वाइंट बन रहे जम्मू शहर के पुलों पर लोहे की जाली लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलना लगभग तय है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू : महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में अवैध लाउड स्पीकर हटाने के मुद्दे पर राजनीति काफी गर्मा गई है। अब जम्मू में भी यह मुद्दा बनने जा रहा है। शहर के वार्ड दो के कारपोरेटर नरोत्तम शर्मा ने जम्मू नगर निगम के जनरल हाउस में शहर के सभी धार्मिक स्थलों, बैंक्वेट हाल व समारोहों में बिना जिला प्रशासन की अनुमति के लगने वाली लाउडस्पीकर को हटाने का प्रस्ताव पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज मंगलवार को होने वाली जनरल हाउस की बैठक में इस प्रस्ताव पर चर्चा होगी। नरोत्तम भाजपा के कारपोरेटर हैं और निगम में भाजपा बहुमत में है। इसलिए इसे प्रस्ताव के पारित होने की संभावना ज्यादा है, लेकिन विपक्षी कारपोरेटर इसका विरोध जरूर करेंगे। नरोत्तम ने शहर के हवा, जल और थल में बढ़ते प्रदूषण पर ¨चता व्यक्त करते हुए ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए शहर में अवैध तरीके से बजने वाले लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है। उन्होंने अपने प्रस्ताव में कहा है कि कई वैज्ञानिकों ने ध्वनि प्रदूषण से लोगों की सेहत पर बुरी असर पड़ने की बात कही है। इसके अलावा सर्वोच्च न्यायालय ने भी अवैध लाउडस्पीकर को हटाने के लिए सभी प्रदेशों की सरकारों को निर्देश दिए हैं।

    उन्होंने कहा है कि जम्मू में भी हजारों की संख्या में धार्मिक स्थलों पर सुबह, दोपहर और शाम के समय लाउडस्पीकर बजते हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ता है। प्रस्ताव में उन्होंने यह भी कहा कि जिला आयुक्त जम्मू को कहा जाए कि वह यह सुनिश्चित करें कि कहीं भी अवैध रूप से लाउडस्पीकर का प्रयोग न हो पाए। नरोत्तम ने यह भी कहा कि एकाएक जल्दबाजी में सभी लाउडस्पीकर को नहीं हटाया जाना चाहिए। इसके लिए संगठनों व लोगों को कुछ समय दिया जाना चाहिए। नरोत्तम ने अपने प्रस्ताव में ट्रैफिक पुलिस से नौ हार्न जोन बनाने की मांग भी की है।

    मेयर चंद्र मोहन गुप्ता का कहना है कि इस प्रस्ताव में हाउस के समक्ष रखा जाएगा। वहां जो फैसला लिया जाएगा उसके आधार पर निगम आगे की कार्रवाई करेगा। प्रापर्टी टैक्स समेत 32 प्रस्तावों पर होगी चर्चा मंगलवार को जम्मू नगर निगम की जनरल हाउस की बैठक में इसके अलावा 32 और प्रस्ताव भी हैं जिन पर चर्चा होनी है। इसमें हाउस टैक्स लगाने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर जनरल हाउस की बैठक हंगामेदार रहेगी। शनिवार को जनरल हाउस की बैठक कर कारपोरेटरों के प्रश्नों के जवाब पहले ही दे दिए गए हैं। मंगलवार को प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए इन्हें सर्वसम्मति से पारित किया जाना है। सुसाइड प्वाइंट बन रहे जम्मू शहर के पुलों पर लोहे की जाली लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलना लगभग तय है।

    डिप्टी मेयर सहित चार कॉरपोरेटरों ने इस प्रस्ताव को जनरल हाउस में रखा है। आए दिन पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या की घटनाएं हो रही हैं। नगर निगम में कांग्रेस के चीफ व्हिप द्वारका चौधरी का कहना है कि पांच महीने बाद हाउस लग रहा है। सभी प्रस्तावों को पारित करवाया जाएगा ताकि शहर वासियों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे। कारपोरेटरों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

    • जनरल हाउस की पिछली बैठक इतनी लंबी चली कि प्रस्तावों पर चर्चा ही नहीं हो सकी। लिहाजा मंगलवार को विशेष सत्र बुलाया गया है। इसमें कोशिश की जाएगी कि कारपोरेटरों के सभी प्रस्तावों पर चर्चा हो और फिर हाउस की सहमति से इन्हें पारित किया जा सके। शांतिपूर्वक हाउस चलाने के लिए जरूरी है कि कारपोरेटर हाउस की मर्यादा का ध्यान रखें और समय की बर्बादी किए बिना प्रस्तावों पर चर्चा करें। -चंद्रमोहन गुप्ता, मेयर, जम्मू

    चर्चा के बाद पास होंगे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव : कारपोरेटर पूर्णिमा शर्मा की तरफ से सुसाइड प्वाइंट बन रही तवी नदी के पुलों की फें¨सग करने, राजकुमार त्रखान चिनाब दरिया के ऊपरी हिस्से को तवी नदी से जोड़ने, अजय गुप्ता हर वार्ड में सरकार की योजनाओं वाला बोर्ड लगाने, हरदीप ¨सह मनकोटिया ¨सगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने, जगदीश कुमार वार्डों में फायर फाइ¨टग यंत्र, वाटर टैंक, बूस्टर पंप लगाने, नरोत्तम शर्मा ध्वनि प्रदूषण रोकने को अवैध लाउड स्पीकर हटाने, गोपाल गुप्ता पीरखोह के पास कचरा ट्रांसफर स्टेशन न बनाकर पार्किंग बनाने, रितु चौधरी गुज्जर नगर व ओल्ड तवी पुल की फें¨सग करने, अक्षय शर्मा जनरल हाउस की बैठक की शुरुआत जनगण मन से होने, सुनीता गुप्ता तवी पुल के दोनों ओर स्टील के जाल लगाने, अनीता शर्मा असमर्थ सफाई कर्मियों को समय से पहले मिले सेवानिवृत्ति, जीत कुमार कृष्णा नगर में नया ट्यूबवेल लगाने, प्रमोद कपाही राजेंद्र पार्क की देखरेख नगर निगम अपने हाथ में लेने, राजेंद्र शर्मा जुर्माना लगाने के साथ पुराने रिहायशी व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को रेगुलराइज करने प्रस्ताव लाएंगे। इसी तरह अनु बाली बिना राशन कार्ड भी हर किसी को मिले पानी का कनेक्शन देने, यशपाल शर्मा स्मार्ट मीटर लगाने से पहले बिजली के पुराने खंभे बदलने का प्रस्ताव लाएंगे। सुभाष शर्मा जानीपुर में लक्कड़ मंडी के पास मिनी स्टेडियम बनाने, महेंद्र कुमार सात साल से सभी विभागों में तैनात दिहाड़ीदारों व अन्य कैजुअल कर्मियों को पक्का करने, रशपाल भारद्वाजप्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की अवधि दो साल तक बढ़ाने और प्रो. युद्धवीर सिंह वार्ड 73 के दो नालों को जम्मू स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीन लाकर बनवाने का प्रस्ताव लाएंगे। अन्य कारपोरेटर भी प्रस्ताव पेश करेंगे।