Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra: ब्रेक फेल होने पर चलती बस से कूदने लगे श्रद्धालु, फिर सेना ने किया ऐसा काम अब हो रही वाहवाही; Video

    Updated: Tue, 02 Jul 2024 07:41 PM (IST)

    रामबन के नाचिलाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बस के ब्रेक फेल हो गए। आनन-फानन में श्रद्धालु चलती बस से कूदने लगे। वहीं सेना और पुलिस ने कुछ इस तरह से एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया। इसके बाद सेना और जवानों के कार्य की तारीफ हो रही है। वहीं चलती बस से कूदने के कारण कुछ श्रद्धालुओं को चोटें आई हैं।

    Hero Image
    ब्रेक फेल होने पर चलती बस से कूदने लगे श्रद्धालु, देखें वीडियो।

    डिजिटल डेस्क, रामबन। जिले में अमरनाथ यात्रियों को वापस ला रही बस के अचानक ब्रेक फेल हो जाने के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। लोग चलती हुई बस से ही कूदने लगे। बाद में सेना और पुलिस ने रास्ते में बैरियर लगाकर किसी तरह से बस को रोका। वहीं, चलती बस में से कूदने के कारण कुछ श्रद्धालुओं को चोट आई है। बाकी सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं। श्रद्धालु पंजाब के होशियारपुर के बताए जा रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाचिलाना इलाके का मामला

    रामबन जिला के नाचिलाना इलाके में सेना, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने अमरनाथ यात्रियों की बस को खाई में गिरने से बचा कर बड़ा हादसा टाल दिया। अमरनाथ से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस की नाचिलाना इलाके में ब्रेक फेल हो गई। बस की ब्रेक फेल होने का पता चलते ही बस में सवार श्रद्धालु घबरा गए और चीख पुकार करने लगे।

    ये भी पढ़ें: Amarnath Dham Photos: हर-हर महादेव की जयकरों से गूंजा अमरनाथ धाम, बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर भक्तों में जबरदस्त उत्साह

    सेना ने ऐसे पाया चलती बस पर काबू

    इसी बीच कुछ यात्रियों ने चलती बस से नीचे छलांग लगा दी। जिससे वह नीचे गिर कर घायल हो गए। बाद में सेना और पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने बस का पीछा कर बस के अगले पिछले टायरों के नीचे पत्थर लगाकर किसी तरह उसे रोक लिया। यदि बस नहीं रुकती तो बस गहरी खाई में गिर सकती, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था। सभी घायल यात्री सुरक्षित हैं, सेना के कैंप में उनका उपचार किया गया है। वाहन पंजीकृत यात्रा जत्था का हिस्सा नहीं था।

    ब्रेक फेल हो जाने के बाद श्रद्धालुओं के कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, सेना और पुलिस की मुस्तैदी से एक बड़ा हादसा होने से रुक गया।

    ये भी पढ़ें: Jammu News: 'साल 1947 में 5 करोड़ मुसलमान और अब 20 करोड़...फिर भी हिंदू हिंसक?' राहुल गांधी के बयान पर SSDF ने दी प्रतिक्रिया