बाबा परगोसिद्ध नाथ जी देवस्थान उमड़े श्रद्धालु
वहीं दूसरी तरफ आज की युवा पीढ़ी नशे की लत में जकड़ कर अपने जीवन को समाप्त कर रही है। युवाओं को चाहिए कि नशे से दूर रहकर अपने भविष्य की तरफ ध्यान दे जिससे स्वयं और अपने परिवार को सुखी रख सकें।

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : बिश्नाह क्षेत्र के गांव लसवाड़ा में गांव की कमेटी ने बाबा परगोसिद्ध नाथ जी स्थान पर सोमवार को वार्षिक भंडारे का आयोजन किया। वहीं देवस्थान पर भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया, जिसमें गंगाधर शास्त्री मुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस धार्मिक आयोजन को लेकर सुबह से ही बाबा जी का दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग गई थी। इस दौरान गंगाधर महाराज जी ने कहा कि आज की पीढ़ी को अपने पूर्वजों, संतों से प्रेरणा लेनी चाहिए किस तरह से उन्होंने समाज की भलाई के लिए अपना संपूर्ण जीवन निछावर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ आज की युवा पीढ़ी नशे की लत में जकड़ कर अपने जीवन को समाप्त कर रही है। युवाओं को चाहिए कि नशे से दूर रहकर अपने भविष्य की तरफ ध्यान दे, जिससे स्वयं और अपने परिवार को सुखी रख सकें। वहीं कार्यक्रम में पंजाब से आए गायकों ने भी वार्षिक भंडारे में भक्तों को नाचने झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान भक्तों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में आसपास के गांव के लोगों के साथ-साथ बाबा जी को मानने वाले बाहरी क्षेत्रों और अन्य राज्यों की जनता ने भाग लिया। इस मौके पर सिद्ध बाबा प्रागो नाथ जी देवस्थान कमेटी के सदस्यों सेवादार बलकार सिंह चाढ़क, चरण सिंह चाढ़क, पूर्व सरपंच पद्मदेव सिंह, सुखविदर सिंह चाढ़क, सेवादार विकास कुमार ने वार्षिक भंडारे को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए भंडारे में आई जनता का आभार प्रकट किया। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन में काफी सहयोग किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।