माता वैष्णो देवी भवन में लगातार बढ़ रही थी श्रद्धालुओं भीड़, देखिए हादसे से पहले व बाद के वीडियो-फोटो
भीड़-भाड़ के बीच दो गुटों में कहा-सुनी हुई और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। इसी दौरान भगदड़ मची और भवन मार्ग पर चीखों-पुकार मच गई। जब मामला शांत हुआ और श्रद्धालुओं की भीड़ छटी तो यात्रा मार्ग पर कई श्रद्धालु खून से लथपथ पड़े हुए थे।