Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'विकास, पर्यटन और खेल... हमें शांति चाहिए', CM उमर अब्दुल्ला बोले- हमारी सरकार को क्यों बनाया जाता है निशाना

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 05:54 PM (IST)

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास पर्यटन और खेल के लिए शांति जरूरी है। श्रीनगर में रियल कश्मीर फुटबॉल क्लब की जर्सी लॉन्च करते हुए उन्होंने कहा कि शांति स्थापित करने की जिम्मेदारी उनकी नहीं बल्कि जिम्मेदारों की है। उन्होंने खेल अवसंरचना के विकास पर भी ज़ोर दिया।

    Hero Image
    विकास, पर्यटन या खेल हर चीज़ के लिए हमें शांति चाहिए: उमर अब्दुल्ला

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास, पर्यटन और खेल क्षेत्रों के विकास के लिए शांति एक बुनियादी शर्त है। विकास, पर्यटन या खेल हर चीज़ के लिए हमें शांति चाहिए। अगर हम दिन-रात के मैच कराने की बात करते हैं और अगर हालात ठीक नहीं हैं तो शाम को कौन खेलने आएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री श्रीनगर में रियल कश्मीर फुटबाल क्लब की जर्सी लांच करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शांति हर चीज़ की नींव है। आज के कार्यक्रम यानी जर्सी का संदेश भी शांति ही है।

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए शांति आवश्यक है। सिन्हा ने यह भी कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में आतंकवाद के कुछ अवशेष अभी भी मौजूद हैं।अब्दुल्ला ने कहा कि शांति स्थापित करने की ज़िम्मेदारी उन पर नहीं है।

    उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदार हैं, उन्हें अपनी ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में होने वाली हर घटना के लिए उनकी सरकार को निशाना बनाया जाता है जबकि कानून व्यवस्था उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

    उन्होंने कहा कि कम से कम कुछ तो ऐसा है जिसके लिए हमें जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता क्योंकि शांति स्थापित करना अभी मेरी सरकार की ज़िम्मेदारी नहीं है। लेकिन हमारी सरकार को हर चीज़ के लिए निशाना बनाया जाता है।

    खेल बुनियादी ढांचे को अपग्रेड करने पर अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी सरकार खेल गतिविधियों और खेल बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि शायद ही कोई ऐसा विधानसभा क्षेत्र हो जहां हमारी सरकार द्वारा खेल संबंधी बुनियादी ढांचे का निर्माण न किया जा रहा हो।

    प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में युवाओं की रुचि का आकलन करने के बाद बुनियादी ढांचे का निर्माण किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका प्रयास खेल संबंधी बुनियादी ढांचे का निर्माण करके उसे युवाओं को सौंपना है ताकि वे उसका उपयोग कर सकें।

    ज़िला और उप ज़िला स्तर पर टूर्नामेंट, दौड़ आदि आयोजित किए जा रहे हैं। कश्मीर मैराथन का दूसरा संस्करण 2 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है। मैं देश भर के एथलीटों खासकर जो हाफ.मैराथन में रुचि रखते हैं, को श्रीनगर आने का निमंत्रण देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे 2 नवंबर को हमारे साथ दौड़ेंगे।

    श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर जो भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से प्रभावित हुआ है अब्दुल्ला ने कहा, हम 300 मीटर के उस हिस्से पर ब्लैक टापिंग नहीं कर पाए हैं जो बह गया था। हम कुछ समय बाद ऐसा करेंगे और फिर वाहन आसानी से चल सकेंगे। लेकिन अभी तक कोई भी वाहन फंसा हुआ नहीं है।

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर के टीआरसी ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में रियल कश्मीर एफसी की विशेष संस्करण पीस जर्सी का अनावरण किया जिसे प्रतिष्ठित डेनिश स्पोर्ट्सवियर ब्रांड हम्मेल के सहयोग से डिज़ाइन किया गया है।

    जर्सी का डिज़ाइन कश्मीर की सांस्कृतिक विरासत और आकांक्षाओं को समर्पित है। ऐतिहासिक हरि पर्वत किले से प्रेरित होकर जो सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक है और जिसमें एक तीर्थस्थल, एक मंदिर और एक गुरुद्वारा स्थित है। इस जर्सी का आधार आसमानी नीला है जो शांति का प्रतीक है।

    अनावरण समारोह में युवा सेवा एवं खेल मंत्री सतीश शर्मा, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी, जाडीबल के विधायक तनवीर सादिक, समाज कल्याण विभाग के आयुक्त सचिव सरमद हफीज, जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल, हम्मेल इंडिया के प्रबंध निदेशक सौमवा नस्कर और रियल कश्मीर एफसी तथा हम्मेल के वरिष्ठ प्रतिनिधि उपस्थित थे।

    रोहित जंडियाल