Ladakh में तेजी पकड़ रहा विकास, बुनियादी ढांचों की समीक्षा करने पहुंचे उत्तरी सेना के कमांडर उपेन्द्र द्विवेदी
उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने बुधवार को लद्दाख में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इन परियोजनाओं से लद्दाख में बलों की परिचालन क्षमताओं में वृद्धि होगी। भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर बताया कि इन परियोजनाओं को लेकर जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने मंगलवार को श्योक घाटी का दौरा भी किया।

जम्मू, पीटीआई। इंडियन आर्मी (Indian Army) के उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी (Commander Lieutenant General Upendra Dwivedi) ने बुधवार को लद्दाख में विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। इन परियोजनाओं से लद्दाख में बलों की परिचालन क्षमताओं में वृद्धि होगी।
भारतीय सेना की उत्तरी कमान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर बताया कि इन परियोजनाओं को लेकर जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने मंगलवार को श्योक घाटी का दौरा भी किया।
सैनिकों के अथक प्रयासों की सराहना की
उन्होंने एक्स पर बताया कि जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने ढांचागत विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। ये परियोजनाएं भारतीय सेना की परिचालन और रसद क्षमताओं को बढावा देगी। विकास परियोजनाओं को लेकर सीमा सड़क संगठन यानी बीआरओ के अधिकारियों ने सेना कमांडर को लद्दाख में महत्वपूर्ण सड़क बुनियादी ढांचे के निर्माण से संबंधित चल रही हिमांक और विजयक परियोजनाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं सेना कमांडर ने भी सैनिकों के अथक प्रयासों की सराहना की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।