Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu : अखनूर को जिला बनाने और विधानसभा की सीटें दो से तीन करने की उठी मांग

    By Lokesh Chandra MishraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jul 2021 06:54 PM (IST)

    आयोग के समक्ष यह मांग अखनूर के पूर्व विधायक राजीव शर्मा और म्यूनिसिपल कमेटी अखनूर के चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा ने उठाई जिन्होंने आयोग को इस संदर्भ में ज् ...और पढ़ें

    Hero Image
    परिसीमन आयोग के समक्ष अखनूर को जिला बनाने और विधानसभा सीटों को बढ़ाकर तीन करने की मांग उठाई गई।

    जम्मू, जागरण संवाददाता : जम्मू पहुंचे परिसीमन आयोग के समक्ष अखनूर को जिला बनाने और क्षेत्र में दो विधानसभा सीटों को बढ़ाकर तीन करने की मांग उठाई गई। आयोग के समक्ष यह मांग अखनूर के पूर्व विधायक राजीव शर्मा और म्यूनिसिपल कमेटी अखनूर के चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा ने उठाई, जिन्होंने आयोग को इस संदर्भ में ज्ञापन भी सौंपा। अखनूर के पूर्व विधायक राजीव शर्मा का कहना है कि अखनूर इलाके में तीन एसडीएम और सात तहसीलें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलाका भी काफी बड़ा है जो एक तरफ राजौरी जिले से लगता है तो दूसरी तरफ रियासी जिला अखनूर से जुड़ता है। इसके अलावा नगरोटा विधानसभा क्षेत्र भी अखनूर के साथ लगता है। इस इलाके में कम से कम तीन विधानसभा क्षेत्र होने चाहिए, क्योंकि बड़ा इलाका होने के कारण यहां लोग भी अपने प्रतिनिधि तक नहीं पहुंच पाते और प्रतिनिधि को भी लोगों के साथ संपर्क करने में परेशानी होती है। इस कारण उन्होंने परिसीमन के समक्ष अखनूर के लोगों की मांग रखी है, जिसमें अखनूर को जिला बनाने और एक विधानसभा बढ़ाने की मांग की गई है।

    अखनूर इलाके में अखनूर और खौड़ दो विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां खौड़ में एक एसडीएम और अखनूर विधानसभा क्षेत्र में दो एसडीएम अखनूर व चौकी चौरा बैठते हैं। अखनूर से डीडीसी सदस्य भी दो हैं, जिनमें एक अखनूर और दूसरा मैरा मांदरेया इलाके से है। राजीव शर्मा का कहना है कि विधायक होते हुए भी उन्होंने अखनूर को जिला बनाए जाने की मांग हाईकमान के समक्ष रखी थी। इसके अलावा उनके इलाके में दो लाख से ज्यादा मतदाता हैं और ऐसे में इलाके को तीन विधानसभा क्षेत्रों में बांटा जाना आवश्यक है। वहीं कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा का भी कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी मांग मानी जाएगी।