राज्य के दर्जे की मांग में अनुच्छेद-370 का जिक्र न कर स्वीकारा 5 अगस्त का फैसला, PDP का राहुल गांधी पर हमला
पीडीपी नेता बशारत बुखारी ने कांग्रेस पर भाजपा के 5 अगस्त 2019 के फैसले को स्वीकार करने का आरोप लगाया। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा अनुच्छेद 370 का उल्लेख न करने पर सवाल उठाया। बुखारी ने राज्य के दर्जे की बहाली की मांग की और कहा कि कांग्रेस दोहरे मापदंड अपना रही है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में लोगों के अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। पीडीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बशारत बुखारी ने कहा है कि कांग्रेस को जम्मू कश्मीर में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का 5 अगस्त 2019 का फैसला स्वीकार है। राहुल गांधी ने राज्य दर्जे की बहाली की मांग में अनुच्छेद 370 का ज़िक्र न कर यह स्वीकार किया है।
बुखारी रविवार को बारामूला में पीडीपी की युवा इकाई के नए पदाधिकारियों को सम्मानित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बुखारी ने जम्मू कश्मीर में राजनीतिक जवाबदेही, राज्य के दर्जे की बहाली के साथ लोगों के अधिकारों की रक्षा की आवश्यकता पर बल दिया।
जम्मू कश्मीर के राज्य दर्जे की बहाली का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था। अब इसे पूरा करने का समय है। जो हमारा था उसे वापस लौटाया जाए। हमे राज्य का दर्जा, हमारी पहचान हमारी आवाज़ दी जाए।
बुखारी ने कहा कि कांग्रेस व भाजपा दोहरे मापदंड अपना रहे हैं। उन्होंनें कहा कि कांग्रेस अब पूर्ण राज्य के दर्जे की बात करती है। लेकिन जब पुनर्गठन हुआ, इस पार्टी ने इसका विरोध करने का साहस नही दिखाया। राहुल गांधी ने पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग करते हुए पत्र लिखा, लेकिन इसमें अनुच्छेद 370 का ज़िक्र तक नहीं किया। बुखारी ने पूछा कि राहुल गांधी का यह मुद्दा उठाने से किसने रोका है।
बुखारी ने कहा कि संसद में भाजपा के पास बहुमत था व उन्होंने इसका इस्तेमाल किया। ऐसा होने के बाद हम अपने अधिकारों की बात करना बंद नही कर सकते हैं। बोलना कोई अपराध नही है। उन्होंने कहा कि हम जनता की आवाज़ बनेंगे।
भले ही सत्ता में बैठे लोग इसे दबाने की कोशिश करें। बुखारी ने कहा, कि "हम, बारामूला के लोगों व युवाओं की आवाज़ बनने का संकल्प लेते हैं। "जहां कहीं भी अन्याय होगा, हम अपनी आवाज़ उठाएंगे। उन्होंनें कहा कि हम सरकार को जवाबदेह बनाने व लोगों को प्रभावित करने वाले हर मुद्दे का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
बुखारी ने कहा कि हमारी पहचान के साथ छेड़छाड़ की गई है। जम्मू कश्मीर में उर्दू को दरकिनार किया जा रहा है। लोग खुद को नजरअंदाज महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें खुद को परिभाषित करने का असवर देने के बजाए हमें बताया जा रहा है कि हम कौन हैं।
इससे पहले बुखारी ने पीडीपी की युवा इकाई के नए पदाधिकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि यूथ विंग प्रदेश के युवाओं को पेश आ रही मुश्किलों को जोरशोर से उजागर कर उनका समाधान करने के लिए विशेष प्रयास करें। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के अन्य कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।