Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: कोट भलवाल जेल में कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जेल प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Dec 2020 09:40 AM (IST)

    जेल प्रशासन ने उसकी मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए मामले में जांच के आदेश दिए कि किन परिस्थितियों में कैदी की मौत हुई। जेल पुलिस का कहना है कि उस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कैदी कि मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

    Hero Image
    अस्पताल में डॉक्टर ने उसकी प्राथमिक जांच की तो उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।

    जम्मू, जागरण संवाददाता: जम्मू-कश्मीर की सबसे बड़ी जेल कोट भलवाल में बंद एक 62 वर्षीय कैदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। कैदी बीते 6 वर्षों से जेल में बंद था। उसे जम्मू पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरोटा पुलिस कैदी के शव का पोस्टमार्टम करवाएगी ताकि उसके मौत के कारणों का पता चल पाए।

    जब जेल से कैदी का उपचार के लिए लाया जा रहा था तो उसकी ह्रदय गति बहुत तेज थी। वहीं, जेल पुलिस के अनुसार कैदी बीते कुछ समय से बीमार चल रहा था। उसका उच्च रक्तचाप का उपचार चल रहा था।

    बीते बुधवार देर रात को कोट भलवाल जेल में बंद गुलाम नबी भट्ट पुत्र अब्दुल खालिक निवासी श्रीनगर की जेल में तबीयत खराब हो गई। जेल पुलिस उसे लेकर जीएमसी अस्पताल पहुंची। अस्पताल में डॉक्टर ने उसकी प्राथमिक जांच की तो उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया।

    यानी उसकी मृत्यु अस्पताल पहुंचने से पूर्व हो चुकी थी। क्योंकि मामला कैदी की मौत का था। इसलिए जेल प्रशासन ने उसकी मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए मामले में जांच के आदेश दिए कि किन परिस्थितियों में कैदी की मौत हुई है। जेल पुलिस का कहना है कि उस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कैदी कि मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।