Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ladakh के डेढ़ माह के दौरे पर आ रहे हैं दलाई लामा, दो दिन रहेगी 90वें जन्मदिन की धूम

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 06:40 PM (IST)

    दलाई लामा के 90वें जन्मदिन को लद्दाख में दो दिन तक मनाया जाएगा। 12 जुलाई से शुरू हो रहे उनके दौरे को लेकर लद्दाख में उत्साह है। लद्दाख प्रशासन बुद्धिस्ट एसोसिएशन और तिब्बती समुदाय मिलकर दौरे को सफल बनाने में जुटे हैं। लेह में पारंपरिक कार्यक्रम होंगे और स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा। दलाई लामा कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

    Hero Image
    दलाई लामा के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के निवासी दलाई लामा के 90वां जन्मदिन को दो दिन मनाकर बौद्ध धर्मगुरू के करीब डेढ़ माह के लद्दाख दौरे को लेकर उत्साह दिखाएंगे। दलाई लामा 12 जुलाई से लद्दाख दौरे पर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बौद्ध धर्मगुरू व 14वें दलाई लामा के लद्दाख दौरे को कामयाब बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को लेह के शेय इलाके के जेवेत्साल में दलाई लामा का जन्मदिन मनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

    इस समय लद्दाख प्रशासन, लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन व तिब्बतन सोनमलिंग सैटलमेंट मिलकर दलाई लामा के लद्दाख दौरे को कामयाब बनाने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले दलाई लामा 2023 में लद्दाख आए थे।

    छह जुलाई को लेह के शेय इलाके के जेवेत्साल में दलाई लामा के चित्र पर पारंपरिक वस्त्र, खटक अर्पित कर उनके लंबे जीवन की कामना की जाएगी। लेह जिले में कुछ अन्य जगहो पर भी दलाई लामा के जन्मदिन के कार्यक्रम होंगे। वहीं सात जुलाई को दलाई लामा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लेह में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इनमें लद्दाखियों, लेह में बसे तिब्बत के निवासियों के साथ पर्यटक में हिस्सा लेंगे।

    लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के प्रधान छेरिंग दोरजे ने जागरण को बताया कि दलाई लामा के दौरे को लेकर लद्दाख के निवासियों में बहुत उत्साह है। उन्होंने बताया कि दो दिन तक लेह में दलाई लामा का जन्मदिन मनाने के कार्यक्रम के साथ आठ जुलाई को लेह में स्वच्छता अभियान भी चलाए जाएंगे।

    अपने लद्दाख दौरे के दौरान दलाई लामा जिले में कई धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सूत्रों के अनुसार दलाई लामा 12 जुलाई की सुबह को भारतीय वायुसेना के विमान से लेह पहुंचेंगें। 

    इसी बीच दलाई लामा के दौरे को सुरक्षित बनाने के प्रबंध हो रहे हैं। दलाई लामा जेड प्लस सुरक्षा की श्रेणी में हैं। लद्दाख ट्रैफिक पुलिस उनके लद्दाख दौरे को ध्यान में रखते हुए कई ट्रैफिक पाबंदियां लगाने की तैयारी में है।

    लद्दाख के मुख्यसचिव डा पवन कोतवाल ने प्रशासन को दलाई लामा के लद्दाख दौरे को कामयाब बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यसचिव ने लेह में उच्च स्तरीय बैठक में दलाई लामा के दौरे को सुरक्षित व कामयाब बनाने के लिए विभागों द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी ली।

    प्रशासन को प्रोटाकाल व सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश देते हुए मुख्यसचिव ने विभागों को बेहतर समन्वय से दलाई लामा के दौरे को कामयाब बनाने के लिए कहा।

    इसी बीच दलाई लामा के दौरे के दौरान लेह में सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस महाबोद्धी-सिंधु मोड़ से वाहनों के चोगलमसर, चुशोत, स्पितुक व लेह एक्सिस की ओर जाने पर रोक लगाएगा। इसके साथ साबू क्रासिंग से चोगलमसर-जेवेत्साल सड़क वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगी।

    मनाली से चुशोत की ओर आने वाले वाहनों को शशी क्रासिंग व लेह की ओर जाने वाले वाहनों को महाबौद्धी बायपास की ओर से आगे भेजा जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner