Prophet Remark Row : भद्रवाह कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील, 20 जून को शैक्षणिक संस्थान खुलने की संभावना
Curfew In Bhaderwah सामान्य होते हालात के बीच जिला प्रशासन ने सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दे दी। हालांकि एहतियात के तौर पर शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई।

जम्मू, जेएनएन : जिला डोडा के भद्रवाह इलाके में अब हालात सामान्य होते दिख रहे हैं। प्रशासन ने शांति का माहौल देखते हुए भद्रवाह में आज शनिवार को सुबह 7 बजे से कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील दी है। हालांकि इस बीच भी कस्बे मेंं जगह-जगह सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, जो स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अगर हालात इसी तरह बेहतर रहे तो सोमवार 20 जून से सभी शैक्षणिक संस्थान भी खोले जा सकते हैं।
आपको बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद किश्तवाड़ मस्जिद में कुछ मुस्लिम नेताओं ने हिंदुओं को लेकर भड़काऊ भाषणबाजी की थी। यह भाषणबाजी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई और इसके बाद किश्तवाड़-भद्रवाह में कई इलाकों में धरना-प्रदर्शन भी हुए। दो समुदाय में तनाव पैदा न हो इसको लेकर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर डोडा जिले के भद्रवाह में नौ जून को कर्फ्यू लगा दिया था।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि पिछले नौ दिनों से लगातार जारी कर्फ्यू के दौरान कोई ऐसी घटना पेश नहीं आई है, जिससे फिर से तनाव पैदा होने की आशंका बने। यही वजह है कि सामान्य होते हालात के बीच जिला प्रशासन ने सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक कर्फ्यू में ढील देने की घोषणा करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने की इजाजत दे दी। हालांकि एहतियात के तौर पर शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई।
प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि अगर आगे भी हालात इसी तरह बेहतर बने रहते हैं तो सोमवार 20 जून को सभी स्कूल-कालेज खोले जा सकते हैं। डोडा जिले में अभी भी ब्रॉडबैंड और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई है। बताया जा रहा है कि आज शाम को प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बुलाई गई वरिष्ठ नागरिकों और पुलिस अधिकारियों की बैठक में मौजूदा स्थिति की समीक्षा करने के बाद इन्हें बहाल किया जा सकता है।
आज शनिवार को कर्फ्यू में ढील के बाद भद्रवाह कस्बे में सामान्य गतिविधियां बहाल हो गईं। दूध, रोटी और अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिए लोग घरों से बाहर निकले। भद्रवाह कर्फ्यू में ढील चरणबद्ध तरीके से दी जा रही है। सबसे पहले 15 जून को दो घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई थी जबकि उसके अगले दिन 16 जून को दो चरणों में पांच घंटे जबकि 17 जून को चार घंटे की छूट दी गई। अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कस्बे में पुलिस और सुरक्षा बलों को भारी संख्या में तैनात किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।