Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pulwama attack:पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज, आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों को CRPF ने दी श्रद्धांजलि

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 12:05 PM (IST)

    आज पुलवामा हमले की चौथी बरसी है।14 फरवरी 2019 को पुलवामा के अवंतीपुरा में जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों ने आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी।

    Hero Image
    पुलवामा हमले की चौथी बरसी आज, आतंकी हमले में शहीद 40 जवानों को CRPF ने दी श्रद्धांजलि

    पुलवामा, पीटीआई। आज पुलवामा हमले की चौथी बरसी है।14 फरवरी 2019 को पुलवामा के अवंतीपुरा में जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। आज देश भर में इन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी जा रही है। सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों ने आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें Amit Shah: जम्मू-कश्मीर को मिलेगा अलग राज्य का दर्जा? अमित शाह ने बताया कब होगा ऐसा

    सीआरपीएफ ने दी श्रद्धांजलि

    सीआरपीएफ के विशेष महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी के नेतृत्व में बल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के अधिकारियों ने यहां पुलवामा शहीदों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। पत्रकारों से बात करते हुए विशेष महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने कहा कि पुलवामा के शहीदों का बलिदान सुरक्षाबलों को आतंकवाद मुक्त राष्ट्र के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है।

    दलजीत सिंह चौधरी ने कहा, "हमारे 40 बहादुरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। हमें उन पर गर्व है। उनका बलिदान हमें देश को आतंक मुक्त बनाने के लिए प्रेरित करता है।"

    माल्यार्पण कर शहीदों को किया याद

    14 फरवरी को भारतीय इतिहास में काले दिन के रूप में मनाया जाता है। आज उन 40 वीर सपूतों को पूरा देश याद कर रहा है, जिनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपट कर आया था। इसी कड़ी में सेना की 15 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल ए एस औजला, एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार, आईजी सीआरपीएफ (ऑपरेशंस) एम एस भाटिया, डीआईजी साउथ कश्मीर रेंज रईस भट और डिप्टी कमिश्नर पुलवामा ने स्मारक पर माल्यार्पण किया।

    14 फरवरी 2019 को हुआ था हमला

    14 फरवरी साल 2019 को देश आतंकी हमले से दहल गया था। पुलवामा के अवंतीपुरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। विस्फोटकों से भरी एक कार काफिले से टकरा गई थी। उसके बाद जो धमाका हुआ उसकी गूंज शायद आज भी हर एक भारतीय को याद है। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

    comedy show banner
    comedy show banner