Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus In Ladakh : लद्दाख में कोरोना संक्रमण के 6 नए मामले, संक्रमण में तेजी के बीच बंद हैं स्कूल

    By Rahul SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 22 Sep 2021 03:40 PM (IST)

    सितंबर के दूसरे पखवाड़े में संक्रमण के मामलों में तेजी को देखते हुए लेह प्रशासन ने पंद्रह दिनों के लिए स्कूलों को बंद कर दिया है। लेह के द्रुक पदमा कारपो स्कूल में 56 विद्यार्थियों के संक्रमित पाए जाने के बाद से जिले में पूरी एहतियात बरती जा रही है।

    Hero Image
    अब तक 45 साल से उपर के वर्ग में 89967 लोगों को दूसरी डोज दे दी गई है।

    जम्मू, राज्य ब्यूरो : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के चलते लेह जिले में 6 और मामले सामने आने के साथ प्रदेश में इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या 144 हो गई है।

    सितंबर के दूसरे पखवाड़े में संक्रमण के मामलों में तेजी को देखते हुए लेह प्रशासन ने पंद्रह दिनों के लिए स्कूलों को बंद कर दिया है। लेह के द्रुक पदमा कारपो स्कूल में 56 विद्यार्थियों के संक्रमित पाए जाने के बाद से जिले में पूरी एहतियात बरती जा रही है। द्रुक पदमा कारपो स्कूल को थ्री इडियट फिल्म के कारण एक विशिष्ट पहचान मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में एक साथ 56 मामले आने के बाद शिक्षा विभाग ने जिले के सभी स्कूलों को बंद कर बच्चों को आनलाइन पढ़ाई करवाने के निर्देश दे दिए। अब अक्टूबर के पहले सप्ताह में कोरोना से उपजे हालात को देखते हुए स्कूलों को खोलने को लेकर कोई फैसला किया जाएगा।

    इसी बीच लेह में संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी को देखते हुए कारगिल जिले में भी स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने टेस्ट करने में तेजी लाई है। कारगिल में इस समय संक्रमण के सिर्फ 4 मामले ही हैं। इसके बाद भी प्रशासन ने सख्ती करते हुए लोगों को कोरोना की रोकथाम संबंधी हिदायतों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है।

    लद्दाख में कोरोना की स्क्रीनिंग करने के साथ सैंपलों के टेस्ट करने की मुहिम भी तेज कर दी गई। लद्दाख के लेह व कारगिल जिले में मंगलवार को दिन भी चली प्रक्रिया के दौरान 3061 लोगों की स्क्रीनिंग की गई वहीं 2260 लोगों के कोरोना के सैंपल टेस्ट करने के लिए भेजे गए। वहीं दूसरी ओर कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने की कार्रवाई भी जारी है।

    अब तक 45 साल से उपर के वर्ग में 89967 लोगों को दूसरी डोज दे दी गई है। वहीं दूसरी ओर 18 वर्ष से उपर के आयु वर्ग में 55840 युवाओं को कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। 

    comedy show banner
    comedy show banner