Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में खुद को मजबूत करने में जुटी कांग्रेस, 10 जिलों के लिए नियुक्त किए 10 कोआॉर्डिनेटर; देखें लिस्ट

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 12:41 PM (IST)

    Jammu Kashmir Politics कांग्रेस कमेटी के प्रधान तारिक हमीद करा ने पार्टी को मजबूत करने के लिए जिला स्तर पर गतिविधियों को बढ़ाने हेतु वरिष्ठ नेताओं और विधायकों को जिम्मेदारियां दी हैं। उन्होंने कश्मीर संभाग में जिला-वार कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं जो हर 10 दिन में अपने जिलों का दौरा करके पार्टी गतिविधियों का संचालन करेंगे और उन्हें रिपोर्ट सौंपेंगे।

    Hero Image
    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान तारिक हमीद करा (File Photo)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान तारिक हमीद करा ने पार्टी की मजबूती के लिए जिला स्तर पर गतिविधियों को तेजी देने को वरिष्ठ पार्टी नेताओं और विधायकों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं।

    कश्मीर संभाग में जिला-वार जिम्मेदारियां कोआर्डिनेटर के रूप में सौंपी हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। करा ने कहा कि कोआर्डिनेटर अपने आवंटित जिलों का न्यूनतम हर 10 दिनों में दौरा करेंगे और ब्लाक स्तर तक पार्टी गतिविधियों व जनसंपर्क कार्यक्रमों का संचालन सुनिश्चित करेंगे और बाद में वे इन जिलों में संगठनात्मक गतिविधियों के संबंध में उन्हें एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोआर्डिनेटर जिला समन्वयक के रूप में उन्हें दिए गए महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करेंगे और अपने आवंटित जिलों में सभी संबंधित नेताओं की भागीदारी के साथ जोरदार संगठनात्मक गतिविधियों को सुनिश्चित करेंगे। बताते चलें कि करा ने जम्मू संभाग के दस जिलों के लिए पहले ही कोआर्डिनेटर को जिम्मेदारी दी हुई है।

    ये है लिस्ट

    • बांदीपोरा जिला- हाजी अब्दुल राशिद डार
    • श्रीनगर- विधायक निजामुद्दीन दीन भट
    • कुपवाड़ा- विधायक अधिवक्ता इरफान हफीज लोन
    • अनंतनाग- बशीर अहमद मागरे
    • कुलगाम- सुरिंदर सिंह चन्नी
    • पुलवामा- अब्दुल रहीम राथर
    • बारामूला-निसार अहमद मुंडू
    • शोपियां- मोहम्मद अमीन भट
    • बडगाम- अब्दुल गनी खान
    • गांदरबल- सुहैल बुखरी