जम्मू-कश्मीर में पुलों की सुरक्षा के लिए समितियों का गठन, जम्मू और कश्मीर के मंडलायुक्त चेयरमैन होंगे
वहीं जिला स्तरीय समितियों में जिला उपायुक्त समिति के चेयरमैन होंगे जबकि सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता मेंबर सेक्रेटरी होंगे। असिस्टेंट कमिश्नर राजस्व या सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यकारी अभियंता जिला मिनरल अधिकारी और संबंधित एजेंसियों के प्रोजेक्ट निदेशक सदस्य होंगे।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : सरकार ने हाल में हुई वर्षा को देखते हुए पुलों की सुरक्षा और वहां एक एकत्रित सामग्री को हटाने के लिए प्रांतीय और जिला स्तर की समितियों के गठन को मंजूरी दी है। प्रांतीय समितियों में जम्मू और कश्मीर के मंडलायुक्त चेयरमैन होंगे जबकि सड़क एवं भवन निर्माण के मुख्य अभियंता मेंबर सेक्रेटरी, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग के मुख्यसचिव सदस्य होंगे।
वहीं जिला स्तरीय समितियों में संबंधित जिलों के जिला उपायुक्त समिति के चेयरमैन होंगे जबकि सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता मेंबर सेक्रेटरी होंगे। इसके अलावा असिस्टेंट कमिश्नर राजस्व या सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के कार्यकारी अभियंता, जिला मिनरल अधिकारी और संबंधित एजेंसियों के प्रोजेक्ट निदेशक सदस्य होंगे।
फार्मासिस्टों का पंजीकरण करे सरकार : जम्मू और कश्मीर गवर्नमेंट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने प्रधान सुशील सूदन की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक की। इसमें 25 सितंबर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस को मनाने पर चर्चा हुई। सूदन ने सरकार से इस दिन तक फार्मासिस्टों के पंजीकरण की मांग को पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह मांग पूरी न होने से फार्मासिस्टों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग जाता है।
वहीं बैठक में फार्मासिस्ट दिवस को जिला मुख्यालयों में ही मनाने का फैसला भी किया गया। उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र देने वाले गुलाम नबी आजाद के कंपाउडर वाले बयान के लिए उन्हें आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि शायद वह उनकी ताकत को नहीं पहचानते हैं। उनकी ताकत के कारण ही 1972 में सरकार को भी विवश कर दिया था। बैठक में भारत भूषण भगत , कमलजीत साहनी, जरनैल सिंह, मदन लाल, सुभाष चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, अश्विनी कुमार, रमन शर्मा, पवित्र सिंह, बिश्न दास, दिलीप चौधरी मौजूद थे।
निट श्रीनगर को 59 वां रैंक : नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, श्रीनगर ने इंडियन इंस्टीट्यूशनल फ्रेमवर्क रैंकिंग 2022 में 59 वां स्थान हासिल किया है। यह रैंकिंग देश के सभी आइआइटी और निट संस्थानोें, इंजीनियरिंग कालेजोें से की जाती है। उच्च शिक्षा पर मासिक मैगजीन एजुकेशन पोस्ट ने रैंकिंग को जारी किया। निट श्रीनगर ने देश के 3500 इंजीनियरिंग कालेजों में 59 वां स्थान हासिल किया और जम्मू कश्मीर में पहला स्थान। निट श्रीनगर के निदेशक प्रो. राकेश सहगल ने इसके लिए अध्यापकों, कर्मियों, विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि निट को शिक्षा का बेहतर संस्थान बनाने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।