अब जम्मू से सरकार चलाएंगे उमर अब्दुल्ला, 6 साल बाद यहां के सचिवालय में बैठे सीएम; क्या है कारण?
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) सोमवार को जम्मू सचिवालय (Jammu Secretariat) पहुंच गए हैं। छह साल बाद मुख्यमंत्री जम्मू सचिवालय में बैठेंगे। जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू है इसलिए अब जम्मू से ही सरकार चलेगी। कैबिनेट मंत्री भी अपने विभागीय कार्यालयों में पहुंचकर कामकाज शुरू कर देंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उमर अब्दुल्ला श्रीनगर सचिवालय गए थे।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। छह साल के बाद जम्मू के नागरिक सचिवालय में मुख्यमंत्री बैठेंगे। केंद्र शासित प्रदेश में चुनी हुई पहली सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) सोमवार को नागरिक सचिवालय जम्मू में पहुंचकर सरकार के कामकाज किया। जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू है, इसलिए अब जम्मू से ही सरकार चलेगी। कैबिनेट मंत्री भी अपने विभागीय कार्यालयों में पहुंचकर कामकाज शुरू करेंगे।
सड़क मार्ग से सचिवालय पहुंचे सीएम
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को यहां सिविल सचिवालय में अपने कार्यालय जाने के लिए श्रीनगर से सड़क मार्ग से यात्रा की झलकियां साझा कीं। इससे एक दिन पहले जम्मू हवाई अड्डे पर खराब दृश्यता के कारण शीतकालीन राजधानी के लिए उनकी उड़ान रद्द कर दी गई थी।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि रविवार को कम दृश्यता के कारण ग्यारह उड़ानें रद्द कर दी गईं और एक अन्य तकनीकी कारणों से रद्द कर दी गई।
Poor visibility in Jammu meant a sudden, last minute, road trip. Nothing flew in to or out from Jammu yesterday so I had to saddle up & take the road to the winter capital. pic.twitter.com/gyHVymasDY
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) November 11, 2024
सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जम्मू में खराब दृश्यता का मतलब था अचानक, आखिरी मिनट में सड़क मार्ग से यात्रा करना इसलिए मुझे शीतकालीन राजधानी के लिए सड़क मार्ग से जाना पड़ा।
सीएम बनने के बाद श्रीनगर सचिवालय गए थे उमर अब्दुल्ला
मुख्यमंत्री बनने के बाद उमर अब्दुल्ला श्रीनगर सचिवालय गए थे। मुख्यमंत्री के जम्मू आने को लेकर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। श्रीनगर में विधानसभा का पांच दिन का सत्र भी हुआ था। अब मुख्यमंत्री जम्मू में विभागों के साथ बैठकें कर विकास प्रोजेक्ट की समीक्षा करेंगे।
गर्मियों व सर्दियों में जरूरत के हिसाब से प्रशासनिक सचिवों दोनों सचिवालय में बैठते हैं। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के सचिवालय में बैठने के साथ ही लोगों की आवाजाही भी बढ़ जाएगी। नई सरकार के जम्मू सचिवालय में सारी तैयारियां पहले ही हो चुकी हैं।
यह भी पढ़ें- पांच लोगों पर PSA और UAPA लगाने पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती, बोलीं- उमर अब्दुल्ला सरकार से हैं बहुत उम्मीदें
सचिवालय और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाई गई
जम्मू सचिवालय से अब सरकार चलने के बीच सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सचिवालय और इसके आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। चूंकि, सचिवालय शहर के भीड़ वाले क्षेत्र में है, इसलिए यातायात पुलिस को भी ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम अब्दुल्ला ने साझा किए काफिले के वीडियो
उन्होंने रविवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर से जम्मू जाते हुए अपने काफिले के तीन वीडियो भी साझा किए। हालांकि, हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि सोमवार सुबह निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उड़ान संचालन फिर से शुरू हो गया।
एक अन्य पोस्ट में अब्दुल्ला ने कहा कि आधिकारिक आवास की बालकनी से दृश्यता को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि आज भी उड़ानें संचालित होंगी। धुंध में सूरज को मुश्किल से देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- इस साल जम्मू संभाग में 16 सुरक्षाकर्मी बलिदान, 13 आतंकी ढेर; पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों ने बिगाड़े हालात
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।