किश्तवाड़ में बादल फटा, मचैल माता की धार्मिक यात्रा के टेंट बहे; तस्वीरों में देखें उत्तरकाशी जैसी तबाही
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले (Kishtwar Cloudburst) में मचैल माता यात्रा के मार्ग पर बादल फटने से लगभग 46 लोगों के मरने की खबर है। इस घटना के बाद मंदिर की वार्षिक यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। राहत कार्य जारी है और आपदा की भयावह तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। Kishtwar Cloudburst Latest Update: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में मचैल माता यात्रा के रास्ते में गुरुवार को भीषण बादल फटने से लगभग 46 लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं, करीब 120 लोग घायल हैं। इतना ही नहीं, 200 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।
इस घटना के बाद से मंदिर की वार्षिक यात्रा स्थगित कर दी गई है। वहीं, बड़े पैमाने पर राहत अभियान चलाया जा रहा है। इस भीषण आपदा की कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिसमें तबाही का मंजर साफ-साफ देखा जा सकता है।
किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद आई तबाही में अब तक 46 लोगों की मौत हो गई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि बादल फटने के बाद से हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है।
बादल फटने के बाद काफी सारे लोग फंस गए हैं। एनडीआरएफ ने लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे एनडीआरएफ के जवान लोगों की जान बचा रहे हैं।
इस आपदा में कई लोगों पानी में बह गए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। लोगों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम पूरी कोशिश में जुटी है।
इस तस्वीर में साफ-साफ देखा जा सकता है कि बादल फटने के बाद से किश्तवाड़ में किस तरह का मंजर है।
हर तरफ तबाही ही तबाही का मंजर नजर आ रहा है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि जहां बादल फटा है वहां सिर्फ कंकड़-पत्थर और पानी के अलावा कुछ नहीं बचा है।
यह भीषण आपदा कितना खतरनाक है, इस बात का अंदाजा आप इस तस्वीर से लगा सकते हैं कि वाहन पूरी तरह से डूब गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।